E Shram Card List 2024 New: 1000 वाली नई इ-श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक

E Shram Card News 2024: मित्रों! नमस्कार मै आप सभी का अपने इस आर्टिकल पर स्वागत करता हूँ, आपको पता ही है कि केंद्र सरकार ने संगठित क्षेत्रों के कामगारों को आर्थिक सहायता देने के लिए इस E-Shram Card योजना को शुरू किया गया था,  इस कार्ड से मजदूर वर्ग के सभी लोगों को आर्थिक सहायता के साथ- साथ कई योजनाओ का लाभ भी मिलता है।

अगर आपने भी इ- श्रम योजना 2024 का लाभ नहीं उठाया है तो आपके लिए ये अच्छी khabar हो सकती है क्योकि श्रम विभाग द्वारा इ-श्रम लिस्ट को जरी कर दिया है. और इस लिस्ट में जिनका नाम सम्मिलित होगा, उन्हें 1000 रूपये का आर्थिक लाभ मिल सकता है।

अगर आप भी अपना नाम इस नई E- श्रम लिस्ट में पता करना चाहते हैं तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना नाम बिना किसी कि सहायता से पता कर सकते हैं-

E-SHRAM CARD LIST 2024

केंद्र सरकार के अंतर्गत रोजगार एवं श्रम संशाधन मंत्रालय की ओर से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग अपने इ-श्रम कार्ड लिस्ट में आवेदन की अपनी स्थिति को घर बैठे ही चेक कर सकते हैं, अगर वो उपयुक्त पात्र होंगे तो उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिल सकता है।

इस E SHRAM CARD YOJANA का लाभ उन श्रमिकों को मिलता है, जिनके पास अपना इ श्रम कार्ड होता है, मिलने वाली सुविधाओं में जैस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ भी प्राप्त होता है।

E Shram Card List 2024 New Details:

आर्टिकलE SHRAM CARD LIST
योजना मंत्रालयरोजगार एवं श्रम मंत्रालय
शुरुआतकेंद्र सर्कार द्वारा
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक वर्ग
योजना से प्राप्त होने वाली राशी1000 रूपये
इ श्रम लिस्ट कैसे चेक करें –ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in

ई- श्रम कार्ड योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें –

अगर आपने भी ई श्रम योजना में आवेदन किया है तो इसकी लिस्ट को डाउनलोड करके अपना नाम देखें, जिसका चरणबद्ध तरीके से निचे बताया गया है-

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • जहाँ आपको होम पेज पर जाना होगा।
  • E- shram पोर्टल पर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेसन किया हुआ है तो आपको सीधे already Registered Update पर क्लिक करना होगा।
  • जहाँ नए खुले पेज पर अपना UAN न. और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • इसके साथ ही कैप्चा भर कर जेनेरेट OTP पर क्लिक करें।
  • ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर OTP दर्जा करने के बाद आपने स्क्रीन पर E SHRAM PORTAL की लिस्ट खुल जाएगी।
  • जिसके बाद उस लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे, भविष्य के लिए आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर रख सकते हैं।

E- SHRAM CARD BENEFITS (ई- श्रम कार्ड के फायदे)

ई श्रम कार्ड के अनेको लाभ आपके पास इस कार्ड के होने से मिल सकते हैं, तो आइये जानते हैं श्रम कार्ड योजना से लाभ –

  • अगर आपका नाम ई-श्रम लिस्ट में है तो आपको 1000 रूपये का आर्थिक लाभ मिल सकता है।
  • इस E-SHRAM CARD से कार्ड धारक को दुर्घटना होने पर 2.00.000 रूपये का दुर्घटना बीमा मिलता है।
  • इससे से कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है जैसे- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मनरेगा और दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना के लाभार्थी आप बन सकते हैं।
  • इस कार्ड के ऑनलाइन होने से इससे सम्बंधित सारी नई जानकारियां आप तक सीधे- सीधे पहुच पाती है।
  • श्रमिक की आयु 60 वर्ष होने की अवस्था में 3000 रूपये मासिक पेंशन मिलती है, जो सीधे- सीधे लाभार्थी के खाते में आती है।
  • क्योंकि इस आयु में सरकार द्वारा पेंशन राशि से एक श्रमिक के परिवार की बहुत बड़ी मदद मिलती है।
  • केंद्रीय सरकार ला मुख्य उद्देश्य इस योजना के द्वारा श्रमिक वर्ग को हर वो योजना और सुविधाएँ पहुचाई जाये, जो पहले उन तक नहीं पहुच पाती थी।

FAQ-

Q- श्रम कार्ड मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?

ANS- मोबाइल से शर्म कार्ड चेक करने के लिए आपको pfms.nic.in पर जाकर Know Your Payment के विकल्प को सेलेक्ट करने एक बाद बैंक अकाउंट के साथ    बैंक की जानकारी भर कर Otp को दर्ज करना होता है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर राशी दिखने लगेगी।

Q- ई श्रमिक कार्ड में 1000 कैसे चेक करें?

ANS- इसके लिए आपको इसके अधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्टेटस पेज पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद ई श्रम कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर को दर्ज कर otp को दर्ज करने के पश्चात बैलेंस दिख जायेगा।

Q- ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं?

ANS- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए eshram.gov.in पर जाकर Register on eShram पर क्लिक करे, तत्पश्चात Self रजिस्ट्रेशन पेज पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें, साथ में आप EPF और ESI के लाभार्थी हैं या नहीं, ये बताना होगा।