How to Record WhatsApp calls, Best WhatsApp call Recorder, व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें (WhatsApp call Recorder iPhone, Hidden whatsapp Call Recorder, Android App to Record WhatsApp calls, Benifits,)
WhatsApp call Recorder: इस लेख में हम आपको whatsapp call Recording से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। कि How to Record WhatsApp Call on iPhone and Android. आज के समय लोग वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल के लिए भी WhatsApp Messenger का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके कई पहलू भी हैं जिन्हे समझना बहुत जरूरी है। मान लिए आप किसी को सामान्य कॉल आप अपने फोन के Dialler से करते हैं तो उसका पता लगाया जा सकता है।लेकिन WhatsApp से किए गए कॉल्स की डिटेल्स आसानी से नहीं मिल पाती।
खबर ये भी आई थी की WhatsApp अपने App में ही WhatsApp Call Recorder का फीचर लाने वाला था लेकिन वो खबर महज खबर ही बन के रह गई। उसके समाधान के लिए हम आपको Android App to record WhatsApp Call के बारे में बताएंगे।

जिसके द्वारा आप बेहद आसानी से किसी भी WhatsApp Call with Video and Audio Recording कर सकते हैं। वैसे तो WhatsApp इसकी इजाजत नहीं देता लेकिन हम Third Party Best WhatsApp call Recorder App के द्वारा WhatsApp कॉल की रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं –
How to Record WhatsApp Voice Calls on Android (व्हाट्सएप वाइस कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें)
Table of Contents
Best WhatsApp Call Recorder App For Android: वैसे तो किसी भी एंड्रॉयड फोन पर वॉयस कॉल को रिकॉर्ड आसानी के साथ किया जा सकता है। जैसे Cube Call Recorder WhatsApp app की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे लेकिन ये सभी Android Phone को सपोर्ट नहीं करता। इसके लिए आपको Cube Call Recorder के सपोर्ट पेज पर जाकर पता लगाना पड़ेगा कि आपका मोबाइल इस Cube App को सपोर्ट करेगा या नही।अगर आपके फोन का मॉडल उनके लिस्ट में है तो निश्चित तौर पर आपका फोन इस एप को सपोर्ट करेगा। अगर नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- Google Play Store में जाकर Cube Call Recorder App को सर्च करें।
- डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करें।
- क्यूब कॉल वॉयस कॉल रिकॉर्डर एप्लिकेशन खोलें और फिर व्हाट्सएप मैसेंजर पर स्विच करें।
- WhatsApp Voice Call कर रहे हों तो एक क्यूब कॉल विजेट होगा।
- फिर भी ऐसा नहीं हो रहा हो तो तो क्यूब कॉल रिकॉर्डर सेटिंग्स खोलें और वॉयस कॉल के रूप में फोर्स वीओआईपी कॉल चुनें।
- फिर से कॉल करें और देखें कि विजेट दिखाई देता है या नहीं। अभी भी आपको Error दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका फ़ोन एप्लिकेशन के साथ काम नहीं कर सकता है।
Hidden Call Recorder से WhatsApp Call रिकॉर्ड करें।
इस दूसरे WhatsApp Call Recording 2022 App से भी कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल Cube Call Recorder से आसान है। इस एप के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें:
- अपने फोन में गूगल play Store से App Call Recorder को डाउनलोन करके इंस्टाल करें।
- Permission को on कर दें और Notification भी Enable रखें।
- जिससे जैसे ही कोई कॉल करे या आए इसे on kar दें
- अब आप WhatsApp Massanger से जिसे कॉल करना चाहते हैं तो उसे कॉल करें।
- कॉल के साथ आप App Call Recorder में देख सकते है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं।
- उसके बाद आप इस एप के सेटिंग में जाकर VolP in Voice Call पर क्लिक कर दें।
- अब आप किसी को कॉल करे या कोई आपको, अब आप WhatsApp Call की रिकॉर्डिंग कर पाएंगे
How to Record WhatsApp Voice Calls on iPhone (आईफोन में व्हाट्सएप वाइस कॉल की रिकॉर्डिंग करें)
iPhone पर WhatsApp voice Call Recording करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि iOS Store पर WhatsApp Call Recorder जैसी कोई भी थर्ड पार्टी एप उपलब्ध नहीं है। लेकिन आइए देखें कैसे व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- अपने iPhone को Mac Book से एक Lightning Cable से अटैच कीजिए, जिसके बाद ‘ Trust this computer’ विकल्प चुने।
- अब अपने MacBook पर QuickTime Application को खोलें।
- File Section में जाकर New Audio Recording का विकल्प चुने।
- अब iPhone विकल्प को चुनते हुए Quicktime में Record Button पर क्लिक करें।
- Click the add user icon पर जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है उसे जोड़ें।
- अब आप आईफोन से WhatsApp Voice call कर सकते हैं।
- अब, उस व्यक्ति को कॉल करें जिसे आप ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं और अपनी बातचीत शुरू करें।
- एक बार हो जाने के बाद, बस कॉल को डिस्कनेक्ट करें और क्विकटाइम में रिकॉर्डिंग बंद कर दें।
- MacBook में फाइल को सेव करें और आपका व्हाट्सएप वॉयस कॉल रिकॉर्ड हो जाएगा।
How to Record WhatsApp Video Calls on Android (वीडियो कॉल रिकॉर्ड करें)
WhatsApp की ओर से किसी भी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए न तो कोई फीचर दिया गया है और न ही अनुमति। लेकिन फिर भी आप व्हाट्सएप वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप आपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Screen Recorder App का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे बेहद आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Android App to Record WhatsApp call के लिए Google Play Store पर अनगिनत ऐप है जो WhatsApp Video Calls recording की सुविधा देने का दावा करते हैं। लेकिन उनमें से सबसे Best WhatsApp Call Recorder App for Android “AZ screen recorder” है जो Record WhatsApp Video Calls with audio की सुविधा देती है।
- इस एप को इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन के Google Play Store पर AZ Screen Recorder सर्च करें, उसके बाद डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें।
- अब AZ Screen Recorder में नोटिफिकेशन ऑन करे, इसके साथ ही कॉल रिकॉर्ड करने से पहले ‘Enable audio recording’ जरूर करें। जिससे वीडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड होता रहे।
- अब जिसकी भी वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं WhatsApp App को खोलकर उससे वीडियो कॉल पर बात करें।
- वीडियो कॉल शुरू हो जाने के तुरंत बाद AZ Screen Recorder widget में रिकॉर्ड बटन को क्लिकनकर दें।
- जब वीडियो कॉल खत्म हो जाए AZ Screen Recorder widget में रिकॉर्डिंग को बंद कर दें।
- आपके द्वारा की गई वीडियो कॉल आपके File Manager या एप में स्टोर हो जायेगी।
How to Record WhatsApp Video Calls on iPhone (Without Any App)
Android के मुकाबले iOS 11 में Built-in Screen Recorder है। जिसकी सहायता से बिना किसी थर्ड पार्टी एप के अपने iPhone पर WhatsApp Video Call Record कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे इस सुविधा का लाभ उठाया जाय –
- अपने iPhone की सेटिंग में जाकर कंट्रोल सेंटर के ‘ Customise Controls’ पर क्लिक करें और आसानी से लिस्ट में से Screen Recording विकल्प का चयन करें।
- अब WhatsApp Messenger में जाकर उसे कॉल करें जिसकी कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
- यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस एप में Microphone को Ebable करें ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए Maximum Volume को सेट करें।
- कॉल पूरी होने के बाद रिकॉर्डिंग को बंद करे और फाइल को Save कर लें।
ALSO READ:
- पता करें कहीं कोई फर्जी व्यक्ति आपके नाम से सिम तो नही चला रहा?
- TRAI के नए Truecaller App के फायदे जानें।
- WhatsApp pay का कितना फायदा, क्या आप जानते हैं?
FAQ-
Q – Which Call Recorder is best for WhatsApp?
And – Cube Call Recorder and APP Call Recorder is Best app for WhatsApp voice Recording।
Q- व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें?
Ans- Android Smart Phone के लिए AZ Screen Recorder एप का उपयोग कर सकते हैं वहीं iOS me Built-in Screen Recording फीचर उपलब्ध होता है।
Q -WhatsApp ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए व्हाट्सएप Allow करता है?
Ans.- नहीं
Best WhatsApp Call Recorder app से संबंधित आपने इस लेख को पढ़ा उम्मीद करता हूं की दी गई जानकारी आपके लिए लाभप्रद जरूर साबित होगी। How to Record WhatsApp Voice and Video Calls with Audio in Android and iPhone में आईफोन और एंड्रॉयड से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डर एप के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसे जरूर आजमाएं। पसंद आने पर अपने मित्रो और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते है।