BharOS क्या है, ( BharOS, BharOS website, BharOS operating system Download, BharOS Software, BharOS Mobile, BharOS Phone, BharOS Wiki, BharOS Install, BharOS Apk download,)
देश में स्वदेशी Mobile Operating System की हर तरफ चर्चा है जिसका नाम BharOS है। जो अपने देश Bharat के नाम से लिया गया है। BharOS एक स्वदेशी आपरेटिंग सिस्टम होने के साथ ये गूगल के Android और iOS से ज्यादा सुरक्षित मानी जा रही है। आखिर इसकी विशेषताएं क्या क्या है इस आर्टिकल ( BharOS क्या है : What is BharOS) के जरिए हम आपको बता रहे हैं।

BharOS क्या है और इसे किसने बनाया?
BharOS IIT MADRAS की JANDK Operations Pvt Ltd (Not for Profit) के द्वारा बनाया गया एक ऐसा Make in India Operating System है जिसे Android या iOS के मुकाबले सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। इसमें Android की तरफ Pre installed Apps नहीं होंगी, आप अपनी मर्जी से एप इंस्टॉल कर सकेंगे। ये स्वतः अपडेट होता रहेगा। Also Read: TRAI LAUNCH TRUECALLER APP | TRAI CALLER ID APP LAUNCH
OS | BharOS |
DEVELOPER’S | JANDK OPERATIONS PVT LTD (IIT MADRAS) |
WORKING STATE | CURRENT |
SOURCE | OPEN |
RELEASE | 24 JAN 2023 |
USE TO | SMART PHONES |
LOUNGWAYS SUPPORT | HINDI, ENGLISH |
INTERFACS | MULTI TOUCH |
BharOS की विशेषता
BharOS स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम होने के साथ सुरक्षा और गोपनीयता को पूरी ध्यान में रखेगा। जिसे डेवलपर्स द्वारा किसी के साथ जुड़ने की योजना की जानकारी नहीं है। इसे संभवतः सरकारी संगठनों जैसे रक्षा, गृह मंत्रालय, खुफिया और इसरो जैसे अन्य संगठनों को देने की योजना बन रही है।
Make Money Online: फोर्सेज बिजनेस क्या है | FORSAGE लाखों कमाने का आसान ऑनलाइन तरीका
BharOS एंड्रॉयड से अलग कैसे?
BharOS Oprating System वाले मोबाइल फोन में कोई पहले से इंस्टॉल की हुई एप नहीं होगी जैसा की Android में तमाम ऐप्स पहले से ही मौजूद होती है जिन्हे आप मिटा या Delete नही कर सकते।
Android Operating System वाले मोबाइल फोन में Pre installed Apps होती हैं जैसे Youtube, Gmail, Drive, Google Map जैसे अनेकों एप्स जिन्हे आप चाह कर भी हटा नही सकते।
Android के Play Store की तरह BharOS का भी एप स्टोर होगा जिसे Pass ( Private App Store Service) नाम दिया गया है। इस PASS पर मौजूद APPS की विश्वसनीयता भारत सरकार के अधीन जांची जायेगी जबकि एंड्रॉयड पर एप की जांच अमेरिकी कंपनी Google के अधीन होती है।
ALSO READ: 1 मिनट में जानें कि आपके आधार पर कितने सिम चल रहे हैं?
जबकि BharOS वाले मोबाइल फोन बिलकुल खाली आयेगा जिसमे BharOS का एप स्टोर PASS होगा, जहां से उपभोक्ता अपनी पसंद के एप्स को इंस्टॉल कर सकेगा। साथ ही ये BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्स स्वयं अपडेट होती रहेंगी।
BharOS Features
BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स सबसे अलग है, जो Android या किसी भी प्लेटफार्म से मेल नहीं खाते।
- Pass पर उपलब्ध एप सुरक्षा और गोपनीयता को शर्तों को पूरा करते हुए होंगे।
- Private App Store Service (PASS) Google Play Store की तरह ही होगा, जहां से आप App Download कर सकेंगे।
- BharOS में कोई भी Pre installed Apps या Pre installed Browser नही होगा।
- आपका फोन या एप Native Over the Air (NOTA) के जरिए स्वताः अपडेट होते रहेंगे।
BharOS की खासियतें (Advantages of BharOS)
- BharOS सबसे सुरक्षित ओपरेटिंग सिस्टम है।
- उपभोक्ता की मर्जी के बिना कोई एप Install नही हो सकती।
- इसमें कोई भी Pre installed Apps नहीं होगी, जिससे आपका Internal Storage बचा रहेगा।
- जो Browser इस्तेमाल करना चाहें कर सकेंगे।
- PASS App Store पर उपलब्ध एप की जांच भारत सरकार के अधीन होती है। जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
Android की खामियां ( Disadvantages of Android)
- Google के ऑपरेटिंग सिस्टम Android वाले प्रत्येक फोन में Pre installed Apps होती हैं।
- पहले से इंस्टॉल एप से आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज कम हो जाता है।
- आप चाह कर भी Google के कुछ एप जैसे Gmail, YouTube, Drive या google Map की तरह कई एप हटा नही सकते।
- Android Play Store पर किसी भी एप की जांच अमेरिकी कंपनी Google ही करती है।
क्या BharOS Android को Replace कर पाएगा?
BharOS के बारे में ऐसा कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि इसके कुछ विशेष कारण है जिन पर प्रकाश डालना बहुत आवश्यक है, जो निम्नलिखित हैं –
- BharOS पूर्णतया Make in India Project होने के बाद भी Google के ही Android Open Source Program (AOSP) पर आधारित है।
- चूंकि AOSP गूगल का ही एक प्रोडक्ट है लेकिन वो इस पर कोई कॉपीराइट क्लेम नहीं करता।
- इस प्रकार BharOS को Android का विकल्प कहना सही नहीं होगा लेकिन इसे एंड्रॉयड के तौर पर माना जायेगा।
BharOS Software कौन इस्तेमाल करेगा।
BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए इस्तेमाल करने की जानकारी डेवलपर्स की तरफ से नही दी गई है और इसके व्यवसायिक इस्तेमाल की भी योजना डेवलपर के अंतर्गत है। संभवतः इसे Govt. & Public System जैसे PMO, NUCLEAR REACTOR, RAW, ISRO, DEFANCE और अन्य विशेष विभागों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।
ALSO READ:
- WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?
- मोबाइल के डायलर से शॉर्ट कट Contact number ढूंढने का आसान तरीका जानें
- AIRTEL 5G PLUS क्या है | पुराने 4G सिम को AIRTEL 5G में Convert कैसे करें?
BharOS क्या है | What is BharOS आर्टिकल कैसा लगा, हमारी कोशिश यही रहती है कि आप तक सही, स्पष्ट और सटीक जानकारी पहुचाई जाए। आप इसे अपने जानने वालों तक भी पहुंचा सकते है। साथ ही कमेंट करके बताएं कि ये जानकारी आपको कैसी लगी।
FAQ
Q- What is BharOS?
Ans.- BharOS is An Secure and authentic Oprating system like Android, make by IIT MADRAS.
Q- is BharOS based on Android?
Ans.- Not, but Google’s Product AOSP Based.
Q- क्या आम उपभोक्ता BharOS का इस्तेमाल कर पाएगा?
Ans.- अभी नही।