Vivo T2 Pro 5G 2023, (Vivo T2 Pro 5G Launch Date in India, Vivo T2 Pro Processor, Vivo T2 pro prive in India, Vivo T2 Pro 5G launch date in India, Vivo T2 pro Flipkart Vivo T2 pro specifications)

Vivo T2 Pro से पहले 2023 के अप्रैल महीने में दो मॉडल लॉन्च किए थे जो Vivo T2 5G और वो Vivo T2x 5G थे, अब Vivo T2 श्रृंखला का अगला वेरिएंट जो T20 Pro होगा, जल्द लॉन्च करने वाली है। इस का रंग रूप पिछले दोनों मॉडल से हटके और बदला हुआ होगा। कीमत के हिसाब से ये थोड़ा महंगा भी हो सकता है। अगर हम बात करें Vivo T2 Pro 5G Launch Date in India की, तो इसे Meditek Dimensity 7200 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
Vivo T2 Pro Features
Model | Vivo T2 Pro 5G |
Launch | Coming soon |
RAM/ROM | 8GB, 128GB/256GB |
Chipset | Mediatek Dimensity 7200 |
Price | ₹19,999/ |
Battery 🔋 | 4500 mAh |
Vivo T2 Pro 5G Specifications
मोबाइल जगत के मशहूर Tipster योगेश बरार के अनुसार वीवो T20 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट होगा। जिसका Antutu स्कोर 600,000 तक है। जिसकी परफॉर्मेंस बहुत तगड़ी होने वाली है, साथ अनुभव अलग लेवल का होगा। Vivo T20 Series का अगला मॉडल वेरिएंट Vivo T2 5G 2023 होगा जिसमे 8GB RAM के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा
Vivo T2 के Pro वर्जन का Screen 6.44″, AMOLED Display होगा। इसमें रियर कैमरा 50+8+2 MP और फ्रंट कैमरा 16 MP आएगा। जिससे बेहद सुंदर और आकर्षक तस्वीर ले सकेंगे। इसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Li- Polymer 4500 mAh 🔋 के साथ 67 Watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
Vivo T2 Pro launch date in India
Vivo ने अपने दूसरे प्रीमियम ब्रांड IQOO के तहत IQOO Z7 Pro को अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट को लगाया गया था, जिसकी परफॉर्मेस देखते बनती है। तो इसकी कीमत को देखा जाए तो ये लगभग रूपये 23999/ के आस पास फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस वीवो T2 के अगले मॉडल Vivo T2 Pro Price भी 19,990 रूपये होने की उम्मीद है।
Vivo T2 Pro Display
Vivo T2 Pro 5G का स्क्रीन साइज 6.44 इंच है। जिसमे अमोलेड डिस्पले होगा और यह एंड्रॉयड 13 प्लेटफार्म पर काम करेगा। वीवो T2 प्रो का Aspect Ratio 20:9 और Refresh Rate 90 Hz होने वाला है। ये Punch Hole Display और Corning Gorilla glass v5 के साथ लॉन्च होने वाला है।
Imp. Regarding New & upcoming Electric Two wheeler and Cars Details
Vivo T2 Pro Battery
Vivo T2 Pro में बैटरी उपयुक्त है, क्योंकि एक स्मार्टफोन को कैरी करना भी आसान होना चाहिए। अक्सर ज्यादा बैटरी पैक होने से फोन का वजन ज्यादा हो जाता है, जो कहीं न कही परेशान करता है। लेकिन ऐसी दिक्कत इसके साथ नही होने वाली है।
वीवो T2 प्रो में लगने वाली बैटरी 4500 mAh की होगी। जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 67 watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो कुछ मिनटों में ही फोन को फुल चार्ज कर देता है।
Vivo T2 Pro Price
Vivo के इस नए स्मार्ट फोन के दोनो वेरिएंट की कीमत 18,999 और 19,999 हो सकती है। इसको Vivo के official Online Partner Flipkart से कुछ दिनों बाद खरीद सकते हैं इसके अलावा इसे Vivo Exclusive Store के साथ अन्य ऑफलाइन पार्टनर से भी खरीद सकते हैं।