TAFCOP Portal Login : आपके आधार पर कितने सिम @tafcop.dgtelecom.gov in (tafcop.dgtelecom.gov in app, taf cop portal aadhar card, taf cop portal helpline number, tafcop.dgtelecom.gov in mp, tafcop.dgtelecom.gov in bihar, Tafcop hindi, tafcop portal hindi, tafcop.dgtelecom.gov in uttar Pradesh, tafcop.dgtelecom.gov in up, tafcop.sanchar saathi.govt.in, tafcop sancharsaathi gov in, tafcop Maharashtra, tafcop portal aadhar card login, tafcop.dgtelecom.gov in hindi, tafcop consumer portal otp, tafcop dgtelecom gov in hindi, tafcop portal aadhar card mobile number, tafcop.dgtelecom.gov.in portal, tafcop पोर्टल आधार कार्ड)
Tafcop consumer portal:
Tafcop Portal: आज आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जो आज के हिसाब से बहुत जरुरी है। वैसे आज कल बढ़ते हुए ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों के चलते भारत सरकार के दूर संचार विभाग के द्वारा Tafcop Portal को लांच किया गया था। जो अब https //tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecom user/ हो गया है। लेकिन इन सबसे अलग प्रश्न ये है कि Tafcop पोर्टल क्या है और ये कैसे काम करता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहें।
Tafcop Portal: इससे आप ये पता कर सकेंगे कि आप के नाम या आधार पर कितने सिम इशू हुए है या आपने लिए हैं। जहाँ टैफकॉप पोर्टल से आप अनचाहे या इस्तेमाल न होने वाले सिम को स्थाई या अस्थाई रूप से बंद करा सकते हैं। आपके आधार पर फ्रॉड काम करने वाले लोग आपके आधार पर ही अलग सिम ले लेते है। जिसके बारे में आपको पता नहीं चल पाता है। उसी गलत काम करने वालों से देश के नागरिकों के बचाव के लिए Tafcop Consumer Portal को लांच किया गया।
पहले tafcop dgtelecom gov in को tafcop sancharsathi.gov.in पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा आप अपने खोये या चोरी हुए सिम के बारे में रिपोर्ट करने के लिए Sanchar Saathi Portal की सहायता ले सकते है।
Portal | Tafcop Portal ( Sanchar Saathi Portal) |
Organization | Check the Number of Mobile Connections Working in Your Name Online, Find the Number of SIMs on your Name Status Online |
Service Name | Check the Number of Mobile Connections Working in Your Name Online, Find the Number of SIMs on your Name Status Online |
Applicable For | Indian Mobile Subscribers |
Applicable State/UT | All india |
Website | https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ |
Also Important:
सरकारी नौकरी से सम्बंधित पूरी जानकारी आपसे एक कदम दूर.
Taf cop consumer portal Benefits
इस tap cop portal का लाभ कोई भी ले सकता है। आप Tafcop portal aadhaar card से अवांछित सिम को रिपोर्ट करने के अलावा हमेशा के लिए बंद करा सकते हैं। जिससे कोई भी आपके नाम पर जारी सिम लेकर अवांछित क्रिया कलाप को अंजाम नहीं दे सकता। ऐसे में आप उस अनचाहे मोबाइल नंबर को बंद करा सकेंगे।
What is TAFCOP Portal (Tafcop पोर्टल क्या है )
Tafcop पोर्टल क्या है, इसका सीधा और सरल उत्तर ये है कि आपके नाम पर अधिकतम नौ सिम जारी हो सकते है। लेकिन आपने अनजाने या जानकारी में अन्य सिम लिए हों लेकिन इस्तेमाल नहीं कर रहे हों ऐसी स्थिति में आप इस्तेमाल न होने सिम को तफकप पोर्टल की मदद से हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। अगर किसी ने आपके ही आधार पर बिना बताये सिम ले लिया हो ऐसी स्थिति में भी उस सिम को बंद कर सकते हैं।
Also Read:
Today Gold Price: सोना हुआ अब इतना सस्ता? जाने अपने शहर में सोने का भाव
Tafcop Portal का इस्तेमाल कैसे करें – (know your mobile connection tafcop)
tafcop consumer पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल पेज पर जाकर कर किसी एक मोबाइल नम्बर द्वारा लॉगिन (tafcop portal login) करना होगा, जहाँ पर tafcop sanchar saathi पोर्टल पर जारी सिम की संख्याओं को जांचा जा सकता है कि आप के नाम पर कितने सिम एक्टिव है। वैसे किसी भी एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम सिमो की संख्या अधिकतम 9 ही हो सकती है। वैसे भी tafcop पोर्टल आधार कार्ड पर जारी सभी सिमों की संख्या के बारे में जानकारी मुहैया करा देता है।

- सर्वप्रथम Tafcop link पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा validate कर opt generate करें।
- तत्पश्चात प्राप्त OTP को दर्ज करके लॉगिन करें।
- अब आपको नाम पर जारी हुए एक्टिव सिम के नंबर दिखाई देंगे।
- जहाँ से आप मौजूद विकल्पों में से एक Not My Number, Not Required, or Required को चुनें।
- जिसके बाद आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा, जिसे भविष्य में अनुरोध किये गए सिम की स्थिति के बारे में पता कर पाएंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अवांछित या इस्तेमाल न किये जाने वाले सिम को report कर सकते है जिसके निम्न लिखित विकल्प दिए गए हैं।
Not My Number Is This | No need to use | Required |
- अवांछित या संदेहास्पद सिम को बंद करने के लिए Not my number is this विकल्प का चयन करें।
- जो सिम या मोबाइल नंबर आपके इस्तेमॉल में नहीं है, उसके लिए No need to use विकल्प को चुने।
- जिस मोबाइल नंबर का आप इस्तेमाल कर रहे है या घर का कोई सदस्य आपकी जानकारी में इस्तेमाल कर रहा है, उसके लिए Required ही चुने।
Taf cop portal helpline number
अगर आप ये सोच रहे हों कि अपने सिम या मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए tafcop Portal Helpline number पर संपर्क करके मदद ली जा सकती है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है क्योंकि इसके लिए विभाग की तरफ से किसी भी कस्टमर केयर की सुविधा नहीं दी जा रही है। आपको taf cop consumer portal – https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर ऊपर बताये गए चरणबध्द तरीके से अवांछित या उपयोग में न होने वाले सिम को बंद करवाने के लिए अनुरोध कर सकेंगे।
Imp.
इस सुविधा को फिलहाल आंध्र प्रदेश, केरला, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू, कश्मीर , मेघालय, त्रिपुरा , मिजोरम , मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, अंदमान निकोबार, चंडीगढ़ , दादरा एंड नागर हवेली , दमन और दीव , लक्षद्धीप, लद्दाख़ , चंडीगढ़, पुडुचेरी और नागालैंड के नागरिको के लिए लांच किया गए है। आने वाले दिनों में इस टैप कॉप पोर्टल की सुविधा अन्य राज्यों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।Tafcop asserts that the service providers, i.e., mobile network carriers (AIRTEL, JIO, VI, and BSNL), are also accountable for handling and maintaining the customer acquisition form (CONSUMER APPLICATION FORM)’s security once the consumer has the SIM.
- A person is only permitted to have a total of nine mobile connections in his name, per the TRAI Portal’s rules. The following are the services offered by this Tapcop portal: When you receive an SMS informing you that you have more than nine mobile connections, you can turn off any unneeded SIM cards by visiting the website www.Tafcop.dgtelecom.gov.in.
- You can use the Tafcop Sancharsaathi Gov portal to ask for the gateway to close any unneeded connections. Following your request for SIM deactivation, you will receive an SMS with the subject “Ticket I’d (reference no.)”. That reference number can be used to learn more about the state of that connection.
- The mobile phone number can be permanently deactivated or switched off if we take a fresh SIM connection and then fail to turn it off when it’s not in use.
Also Read:
- आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है जानें सेकंडो में | Aadhaar Card Mobile Number Link
- Samsung Galaxy S40 FE 5G 2023 – Price, Release Date & Full Specs
FAQ
Q – tafcop is real or fake?
ANS – It’s a TRAI’s Website
Q- is tafcop dgtelecom gov in safe or not?
ANS.- 100% Safe.
Q – is Tafcop a government site?
ANS – YES Tafcop is a Government site.
Nice post
Very nice portal
Bahut Sundar jankari
Nice