1 मिनट में जानें कि आपके आधार से कितनी सिम ACTIVE हैं | Tafcop Portal

Taf cop portal , tafcop portal hindi, (tafcop.dgtelecom.gov in hindi, tafcop पोर्टल के फायदे, Trai Portal, TAFCOP Bihar, tafcop Andhra pradesh, tafcop maharashtra, tafcop dgtelecom gov in login, tafcop customer portal, tafcop dgtelecom, TAFCOP Karnatka, tafcop portal telangana, taf cop portal login, tafcop aadhaar link, TAFCOP portal Aadhar card)

About Taf cop Portal:

Tafcop.dgtelecom.gov in पोर्टल: आपने अब तक अपने आधार से या अपने नाम से कितने सिम लिए हैं? ये प्रश्न आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या मैने अपने नाम पर कितने सिम लिए है। जो आज के साइबर युग में सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है।

Benefits of the TAFCOP Portal

DOT PORTAL ने किसी भी भारतीय से किसी प्रकार की धोखाधड़ी न होने पाए, उसके लिए Tafcop पोर्टल लॉन्च किया है। आप यहां से अपने नाम या आधार कार्ड से जारी हुए सिम की संख्या का पता लगा सकेंगे। Tafcop Portal Aadhar card (Tafcop Portal आधार कार्ड) के जरिए भी आप अपने नाम से चल रहे समस्त सिम की पड़ताल कर पाएंगे।

TAFCOP CONSUMER PORTAL: (www.tafcop.dgtelecom.gov.in)

OrganisationTelecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection Portal
Service NameCheck Number of Mobile Connections Working in Your Name Online, Find the Number of SIMs on your Name Status Online
Applicable ForIndian Mobile Subscribers
Applicable State/UTAll Over India
Websitehttp://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php

tafcop portal kya hai? (What is TAFCOP Portal)

https//tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट यानि department of telecommunications का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के हित में मदद करने और उनके नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शनों का पता लगाना है। Tafcop पोर्टल इसके साथ उक्त ग्राहक के नाम पर चल रहे अतिरिक्त मोबाइल कनेक्शनों की जांच और अनावश्यक हो तो बंद करने के लिए विकसित किया गया है।

लेकिन ग्राहक के सिम लेने के बाद ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म (CONSUMER APPLICATION FORM) को संभालने और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी सेवा प्रदातों यानी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर ( AIRTEL, JIO, VI और BSNL) की होती है।

ALSO READ: ANDROID OS से भी ज्यादा सुरक्षित स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS का इस्तेमाल कैसे करें, पूरी जानकारी।

Trai Portal (tafcop dgtelecom gov in) के दिशा निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा नौ मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है। इस Tafcop पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं निम्न है -‌

  • अगर आपके नाम से नौ से अधिक मोबाइल कनेक्शन होने की स्थिति में इस पोर्टल से नौ से ज्यादा कनेक्शन होने की सूचना प्राप्त होगी।
  • जब आपको नौ से अधिक कनेक्शन(number of mobile connections) होने का एसएमएस प्राप्त हो तो आप www Tafcop.dgtelecom.gov.in website पर जरूरी कार्यवाही कर पाएंगे।
  • जैसे अनावश्यक कनेक्शन को बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं। सिम को बंद कराने के अनुरोध के बाद आपको एक ” Ticket I’d reference no. SMS द्वारा प्राप्त होगा, जिससे उस कनेक्शन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
  • अक्सर हम सिम कनेक्शन ले लेते हैं और फिर उपयोग में न आने पर भूल जाते हैं, बंद कराना भी भूल जाते हैं ऐसे में अब tafcop portal login कर उस मोबाइल न. को स्थाई तौर पर बंद या निष्क्रिय कर सकते हैं।

ALSO READ:10 BEST 5 STAR 1.5 AC UNDER 40000

How to Check Mobile Connections at TAFCOP Portal.

अपने सिम के Tafcop Portal Status Check करने के लिए के लिए आपको https//tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा। नीचे दिए जा रहे स्टेप को फॉलो करते हुए आगे बढ़ें। जहां से आप ये पता लगा सकते हैं की आपके नाम से कितने कनेक्शन एक्टिव हैं। आप tafcop पोर्टल आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं।

Step-1 : Tafcop Portal के लिंक पर क्लिक करें. https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php

Step-2 : अपना Mobile No. दर्ज करें.

Step-3 : OTP वेरिफाई करें.

Step-4 : आपके नाम से एक्टिव मोबाइल कनेक्शन की जांच करें.

विशेष – Tafcop.dgtelecom gov in tracking की यह सुविधा अभी आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू & कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षदीप, पुडुचेरी, लद्दाख (लेह) और नागालैंड के उपभोक्ताओं के लिए है। यही बात Tafcop Consumer Portal पर भी लिखित है। अगर आप अन्य राज्य के निवासी हैं तो भी आप अपने मोबाइल कनेक्शंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ALSO READ: आपके मोबाइल का SAR VALUE कितना है और इससे होने वाले नुकसान से कैसे बचें

TAFCOP.DGTELECOME.GOV.IN पर रिपोर्ट कैसे करें? TafCop in Hindi

TafCop Portal login करने पर जब आपको अपने मोबाइल कनेक्शन की सूची प्राप्त हो जाए, उनमें से को अनावश्यक या संवेदनशील नंबर प्रतीत हो, उस नंबर के नीचे चेक बॉक्स पर टिक करें और दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें –
This is not my number
Required
Not required

Tafcop
Tafcop पोर्टल
Tafcop
tafcop portal login
Tafcop
TafCop.dgtelecom.gov in Tracking

इनमें से जो मोबाइल कनेक्शन आपने नहीं लिया हो उसके लिए ‘This is not my number’ और जिस मोबाइल नंबर की आवश्यकता न हो उसके लिए ‘Not Required’ का विकल्प चुन सकते हैं।

विकल्पो में से किसी एक का चुनाव करने के बाद ‘Report’ पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका अनुरोध दूरसंचार विभाग को सफलतापूर्वक भेज दिया जाएगा। जिसके तुरंत बाद DOT Operator (trai mobile number check) उक्त मोबाइल नंबर को बंद कर देगा।

TAFCOP report status पता करने के लिए आपको एक Reference Number मिलेगा, जिससे TAFCOP report status check अपने अनुरोध की स्थिति का आकलन कर सकेंगे।

Also Read:

TAFCOP Verification of New Mobile Subscribers Instructions

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court) के दिए गए डब्ल्यूपी (सी) संख्या 285/2010 में निर्णय और आदेश 27/04/2012 के निर्देशों के अनुसार DOT ( Taf Cop) में एक संयुक्त विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई सिफारिशों को नजर में रखते हुए निर्देशों को अंतिम रूप देकर इस पत्र के जरिए जारी किया जा रहा है। portal tafcop instructions on verification जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।

  • Trai Portal ke निर्देशों के अनुसार उपभोक्ता को CAF FORM sahi se भरकर अपना फोटो लगाना होगा। साथ में अपने पते का प्रमाण (POA) और पहचान का प्रमाण (POI) अटैच कर सिम बिक्री केंद्र में जमा करना होगा।
  • जिसके बाद ग्राहक को CAF NO, MOBILE NO., POI, POA और जारी करने की तिथि के साथ POS की स्टांप के साथ हस्ताक्षरित ग्राहक का नाम के साथ पावती प्रदान करनी होगी।
  • POS यानि सिम बिक्री केंद्र पर कार्यरत व्यक्ति को पहचान प्रमाण और पता प्रमाण के मूल कागजातो से मिलान करना होगा, और ग्राहक का फॉर्म में लगे हुए फोटो को भी मौजूद ग्राहक से मिलाना होगा। जिसके बाद POS कार्यकर्ता CAF FORM के साथ कागजातों पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर सत्यापित करेगा।
  • लाइसेंस जारी करने वाला नेटवर्क कर्मचारी उक्त ग्राहक के सभी विवरण को अपने डेटाबेस में अद्यतन करेगा, उसके बाद ये सूचित किया जायेगा कि सभी कागजातों को सत्यापित कर लिया गया है और उनका पूरा विवरण नाम और हस्ताक्षर सहित डेटाबेस में संग्रहित कर लिया गया है। जिसके तुरंत बाद उपभोक्ता का नया सिम एक्टिव हो जायेगा।
  • मोबाइल सिम के बिक्री होने और चालू होने की तिथि डेटाबेस में दर्ज होनी आवश्यक है। इसके लिए POS कार्यकर्ता को सिम बिक्री करते समय उपभोक्ता के हस्ताक्षर को अवश्य सत्यापित करना होगा।
  • मोबाइल नंबर के चालू हो जाने के बाद ग्राहक को पते और पहचान की सत्यापन के लिए कस्टमर केयर को कॉल कर टेली वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जिसके बाद सिम पूर्ण रूप से कार्य करना शुरू कर देगा, मतलब अब आपके मोबाइल नंबर पर कॉल का आना और जाना शुरू हो जाएगा।
  • इसमें मुख्य ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर कोई POS दुकानदार पहले से चालू सिम किसी को बेचता है तो पकड़े जाने पर सिम को बंद किया जायेगा और साथ में 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
  • प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड के बदलाओं में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
  • Caf Form में कोई गलती स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही नेटवर्क प्रदाता इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा, POS कार्यकर्ता ये सुनिश्चित और सत्यापित करेगा की दी गई सारी जानकारी पूर्णतया सत्य है जो ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों के समान है

Tafcop Helpline Number:

अपने मोबाइल नम्बर जो आपके नाम पर है लेकिन जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे और उसे बंद करवाना चाहते है तो ऐसी परिस्थिति में आपके पास Consumer Protection Portal: https://TAFCOP.dgtelecom.gov.in/ पर विजिट कर ऊपर बताया गया विकल्प है। इसके लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नही किया गया है।

Note –Trai Sim Check के लिए is tafcop dgtelecom gov in को मोबाइल उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए लांच किया गया है, इस संस्था (tafcop.dgtelecom.gov.in portal) को भारत के आम जन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। यहाँ आप अपने नाम से चल रहे सिमों की संख्या को इस tafcop dg telecom gov in tracking कर सकेंगे।

FAQ

Q – is TAFCOP a government site?

ANS – Yes! TRAI’s Website

Q- Tafcop Consumer Portal अभी देश के किन हिस्सो मे काम कर रहा है?

ANS – आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान और तेलंगाना में पूर्णतः काम कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों में ये पोर्टल देश के अन्य राज्यों के लिए भी पूर्णतः कार्य करना शुरू कर देगा।

Q- Tafcop Portal Aadhar Card के द्वारा अन्य मोबाईल नम्बर को ट्रेस किया जा सकता है?

Ans.- जी आपके आधार कार्ड से संबंधित जितने मोबाइल कनेक्शन होंगे, उसका विवरण इस पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।

Q- क्या तफकॉप उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है?

ANS.- अभी इस पोर्टल पर यूपी के लिए सुविधा शुरू नही हुई है लेकिन आप चाहें तो अपने कनेक्शन की संख्या देख सकते हैं।

Q- is tafcop dgtelecom gov in safe or not?

ANS.- ये tacop website पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q- क्या tafcop customer care number उपलब्ध है?

ANS.- जी नहीं अभी तक tafcop का कोई आधिकारिक customer care number नहीं है।

Q – What is TAF cop portal?

ANS – Taf cop portal (DOT) की तरफ से एक बनाई गई एक ऐसी व्यवस्था है जहां पर कोई व्यक्ति अपने नाम पर इश्यू हुए सिम को बंद करने या चालू रख सकता है। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी नही होगी।

Q – is Tafcop a government site?

ANS – YES Tafcop is a Government site.

Q – How does Tafcop work?

ANS – आप स्वयं TAFCOP s Website पर जाकर अपने आधार पर जारी हुए सिम की जानकारी ले सकते है। आप चाहें तो उनको बंद या चालू रखने का निर्णय ले सकते हैं।

38 thoughts on “1 मिनट में जानें कि आपके आधार से कितनी सिम ACTIVE हैं | Tafcop Portal”

    • सर आप अपने आधार पर चल रहे संख्याओं की गणना आर्टिकल में बताते गए तरीके से स्वयं कर सकते हैं। कोई अन्य नही कर सकता है क्योंकि आपके मोबाईल पर ही OTP आएगा।

      Reply

Leave a Comment