Sar Value क्या होता है | सार वैल्यू हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?

Sar Value क्या होता है (Sar Value, Sar Value checker, Phone Radiation Check, Lowest Level of Phone, Highest Sar Value Phone, Sar Level Check)

Sar Value kya hai:– जब हम कोई नया फोन खरीदते हैं तो उसके फीचर्स जैसे RAM, ROM, DISPLAY, BATTERY, SPEED और अन्य फीचर्स के बारे में भरपूर जानकारी लेते हैं लेकिन स्मार्टफोन खरीदने से लेकर इस्तेमाल करने तक हम केवल उसके खूबियों पर ही ध्यान देते हैं लेकिन एक स्मार्टफोन इंसान को फायदे के साथ कितना नुकसान पहुंचा सकता है उसकी तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जा पाता।

अक्सर हम Sar Value पर नजर नहीं डाल पाते, और ना ही मोबाइल उत्पादक कंपनियां इस पर जोर देती है। क्योकि उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा। Sar Value of Mobile सीधे-सीधे हमारे स्वास्थ्य पर असर डालता है जिसको लेकर तमाम रिपोर्ट्स आती रहती हैं। स्मार्टफोन से होने वाले रेडिएशन से बच्चों में डिप्रेशन, स्किन एलर्जी और कैंसर तक होने के बात सामने आ रही है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। तो आइए जानते हैं कि SAR Value क्या है और हम इस से कैसे बचे –

सार वैल्यू क्या है? (What is Sar Value)

Sar Value मतलब Specific Absorption Rate जो हमारे मानव शरीर द्वारा Absorb (विलयन) किए जाने वाली रेडियो तरंगों को मापने का पैमाना (Unit) है यानि किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी, जिसे हमारा शरीर एब्जॉर्ब करता है, इसे SAR में मापा जाता है। सरल तरीके से समझा जाय तो जब हम Smart Phone का इस्तेमाल करते है उस वक्त मोबाइल से निकलने वाली रेडियो तरंगों को हमारा शरीर कितना ऑब्जर्व करता है उसे SAR VALUE से मापा जाता है।

sar value
Image Credit- Samsung India

Sar Value कैसे चेक करें (How to Check Sar Value)

वैसे तो सारी कंपनियों के द्वारा सभी मोबाइल फोन का Sar Value दिया जाता है। जिसे हम अपने Smart Phone के पीछे लगे स्टिकर पर या सेटिंग में देख सकते है। लेकिन Sar Value check करने का एक और आसान तरीका मैं आपको बता रहा हूं –

Phone Radiation Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायल पैड पर *#07# टाइप करना होगा, (जो Sar Value Code है) जिसके तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर Sar Value का विवरण आ जाएगा।

जहां आपको दो तरह के वैल्यू दिखेंगे एक सिर के लिए और दूसरा शरीर के लिए। समझने वाली बात यही है कि शरीर के मुकाबले सिर की सार वैल्यू अधिक होती है जिससे विशेषज्ञ फोन पर लंबी बात करने के लिए मना करते हैं और हमेशा ईयर फोन इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं।

ALSO READ:- BharOS क्या है | What is BharOS, क्या Android का विकल्प है?

Sar Value कितना होना चाहिए। (Radiation Level Of Phone)

Sar Value in India अधिकतम 1.6Watt/KG निर्धारित की गई है। जो अमेरिका के लिए यही Sar Value मानी जाती है। जिसे अमेरिका के FCC (Federal Communications Commission) के द्वारा निर्धारित किया गया है वही यूरोप में Sar Value Standard 2Watt/KG माना गया है।

अगर हम बात करें कि Lowest Sar Value Phone में कितनी होनी चाहिए तो मानक के अनुसार 1.6Watt/Kg होनी आवश्यक है लेकिन Sar Value का कम होना या ज्यादा होना कि दोनों ही दशा में हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

मानक के अनुसार किसी भी फोन की Sar Value जितनी कम होगी वह हमारे लिए कम नुकसानदेय होगा और Highest Sar Level Phone से सदैव हमारे स्वास्थ्य को ज्यादा से ज्यादा नुकसान होता है इसीलिए फोन खरीदते समय Sar Value का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए। ALSO READ :- AIRTEL 5G PLUS क्या है | पुराने 4G सिम को AIRTEL 5G में Convert कैसे करें?

Sar Value check कैसे की जाती है?

मोबाइल कंपनी जब कोई नया मॉडल तैयार करती है तो उसे बाजार में लाने से पहले उसका Sar Value टेस्ट किया जाता है। जिसका परिक्षण एक कृत्रिम मानव शरीर पर किया जाता है जिसके Tissue हमारे शरीर के Tissue जैसा ही व्यवहार करते हैं।

जिसके बाद शरीर में RADIO Frequency को Absorption Rate चेक करने के लिए प्रवाहित किया जाता है। फिर उस कृत्रिम मानव के सिर के दोनों तरफ से Radio Frequency को पास किया जाता है जिससे ये पता चल पाता है कि एक मनुष्य के सिर में कितना Radiation Absorb होता है। जिसके बाद तैयार रिपोर्ट संबंधित Govt. Auth. को भेजी जाती है और वहां से अप्रूवल के बाद ही मोबाइल का नया मॉडल बाजार में आ पाता है।

Mobile रेडिएशन कितना खतरनाक है?

Mobile Radiation हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है ये छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करती है क्योंकि इन लोगों का शरीर Radiation को ज्यादा Absorb करता है इसलिए इनको मोबाइल फोन से दूर ही रहना चाहिए खासकर बच्चों को। इसके अलावा जब भी हम फोन पर बात करें तो हमेशा इयरफोन का ही इस्तेमाल करें।

Mobile Radiation हमे कैसे नुकसान पहुंचाता है?

मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियो तरंगे हमारे शरीर पर हमेशा प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं जिसे अक्सर हम नजरंदाज कर देते है जो सही नही है कारण निम्नलिखित है –

  • ज्यादा देर तक मोबाइल इस्तेमाल करने से हमारे शरीर के टिशू को नुकसान पहुंचता है।
  • डॉक्टर के अनुसार इससे ब्रेन ट्यूमर और कैंसर भी हो सकते हैं।
  • इससे हमारे सर में दर्द, झनझनाहट, लगातार थकान, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद ना आना, सुनने में कमी और आंखों में ड्राइनेस जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं।
  • अगर ऐसा वर्षों तक होता रहा तो हमारे शरीर में Multiple Sclerosis, Depression और Austism जैसी बीमारियां घर कर सकती है।
  • रेडियो तरंगों से व्यक्ति के प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।

Radiation से बचने के उपाय

मोबाइल या किसी भी प्रकार के Electronic Device जो Radio Frequency के आधार पर चलते है उनसे रेडिएशन होता है जैसे Laptop, Tablet और Mobile Phones। इससे बचने के निम्न तरीके हैं –

  • जब आवश्यक हो तभी फोन का इस्तेमाल करें और उस वक्त ईयर फोन का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हम रेडिएशन से बच सकें।
  • फोन इस्तेमाल न करने की अवस्था में उसे एयरप्लेन मोड में रखना चाहिए।
  • जब आपके मोबाइल फोन में कम सिग्नल आ रहे हो तो उस वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में फोन से ज्यादा रेडिएशन होता है।
  • अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल ट्रेन, लिफ्ट, प्लेन और कार में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि कम सिग्नल की वजह और दबाव से ज्यादा रेडिएशन होता है।
  • जब घर में हो और और बात करना जरूरी है ऐसे में मोबाइल की जगह लैंडलाइन का इस्तेमाल ज्यादा करें।

ALSO READ:

मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को Sar Value क्या होता है और हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और यह आपको पूरी तरीके से समझ में आ चुकी होगी।

मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस मित्रों और रिश्तेदारों में शेयर करें जिससे इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचा कर इस विषय के प्रति जागरूकता लाई जाए जिससे आपके साथ साथ अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

इस विषय के प्रति कोई भी सुझाव आपके पास है तो आप कमेंट के माध्यम से अपनी बात हमारे तक पहुंचा सकते हैं जिसको मैं सुदृढ़ करने की कोशिश अवश्य करूंगा।

FAQ-

Q- सार वैल्यू कितना होना चाहिए?

ANS – भारत में FCC मानक के अनुसार 1.6WATT/KG निर्धारित मानी जाती है।

Q – सार वैल्यू कैसे चेक करें?

ANS – मोबाइल के SAR VALUE निकालने का SAR VALUE CHECK CODE है।

Q – मोबाइल को अपने शरीर से न्यूनतम कितनी दूर रखना चाहिए?

ANS – कम से कम 15 मिमी तक अवश्य दूर रखना चाहिए।

Leave a Comment