Samsung Galaxy S24 Plus 5G 2023: दक्षिण कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग एक बार अपने नए मॉडल Galaxy S24 Plus को ले र आ रही है, जिसे लेकर दर्शको को काफी दिनों से इन्तेजार था। ये सीरीज भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
Samsung अपने गैलेक्सी Sub-Brand के तहत प्रति वर्ष अनेको मोबाइल के फ़ोन लेकर आता है, जिसको दुनिया के लोग हाथों हाथो लेना पसंद करते हैं. इसके स्मार्ट फ़ोन हर वर्ग के लोगों के बीच प्रिय है चाहें फ्लैगशिप फ़ोन हो, मिड-रेंज या फिर लो बजट सबकी मांग बराबर है। एक बार फिर सैमसंग लेकर आ रहा है अपना नया Samsung Galaxy S24 Plus 5G 2023. तो आइये जानते है इसके बारे में –

Samsung Galaxy S24 Plus Specs
Table of Contents
इस आर्टिकल में सैमसंग के नए Galaxy S24 Plus 5G के फीचर की बात करेंगे जो इसको औरो से अलग बनाते हैं, चाहें Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो नए मॉडल में स्क्रीन और अन्य फीचर संभवतः मिलते जुलते मिल सकेंगे। Also Read – vivo Y78 5G In India: आ गया तबाही मचाने Vivo का नया ड्रैगन
Samsung Galaxy S24 Plus design
Galaxy S24 Plus दिखने में बहुत स्लिम होगा, जिसको आप अपने हाथों में बेहद आराम से पकड़ सकेंगे, आपके अंगूठे के संपर्क में ही फ़ोन का पॉवर बटन होगा। इसका बेक पैनल प्लास्टिक से बना है लेकिन दिखने में ये मेटल से बने होने का अहसास कराता है। ये 3 कलर्स में उपलब्ध होगा, जो काला, सिल्वर और नीला हो सकता है।
Samsung Galaxy S24 Plus Camera
Samsung के इस नए फ़ोन का कैमरा बेहद शानदार है जिसमे 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा जिससे आप सेल्फी या विडियो कालिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे तो शानदार और स्पष्ट विडिओ या फोटो उपलब्ध कराता है. वही इसके रियर कैमरे में 108MP + 32MP + 16MP + 5MP के लेन्सेस होने जो पर्सनल या आउटडोर फोटो लेने के लिए उत्तम विकल्प होगा। सैमसंग फ़ोन के कैमरे वैसे भी बेस्ट फोटो के लिए मशहूर है। सैमसंग S24+ कैमरा फोन में एक रैपिड कैमरा लॉन्चर है। यदि आपकी स्क्रीन बंद है, तो कैमरा लॉन्च या लॉक करने के लिए वॉल्यूम डाउन बटन को दो बार दबाएं।
Samsung Galaxy S24 Plus Processor.
Samsung के नए Galaxy S24 Plus 2023 जो एक फ्लैगशिप फ़ोन है, इसमें Quallcomm Snapdragon 898 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो एक 5G फ़ोन है।
Samsung Galaxy S24 Plus Battery
Samsung Galaxy S24 Plus में 4900 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो गेम खेलने वालों के लिए सही है और सामान्यतः इस्तेमाल करने पर एक दिन आसानी से चल जाती है . इसमें C-Type चार्जिंग है और 45 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायर लेस चार्जिंग भी होगा। यह फोन युवाओं के लिए आदर्श है क्योंकि यह पोर्टेबल है और एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलता है।
Samsung Galaxy S24 Plus Display
Galaxy S24 Plus का स्क्रीन डिस्प्ले 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X होगा, जिसका रेसोलुशन 1440 x 3200 pixels होगा। इसका रेफ्रसे रेट 120 Hz होगा, जिससे इसकी स्पीड पेर्फोर्मस बेस्ट होगी।
Also Read: Regarding Govt. Jobs and related Information, so visit us
Samsung Galaxy S24 Plus Storage
Samsung Galaxy S24 Plus 2023 में RAM 12GB और इंटरनल स्टोरेज 256 GB का होगा, जिसे उपयुक्त कहा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Plus Release Date
Samsung Galaxy S24 के रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा सैमसंग की तरफ से नहीं की गई है लेकिन चल रही ख़बरों के अनुसार ये फ़ोन जनवरी 18, 2024 को रिलीज़ किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Plus Price
अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो ये लगभग Rs 85,999 के आस पास हो सकती है। जिसे आप सैमसंग के पोर्टल या ऑनलाइन पार्टनर जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।