Redmi Note11S Specifications & Release Date

Xiaomi India के द्वारा अपने 9 फरवरी के लॉन्च इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किया गया। जिसमें Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Smart TV X43 और Redmi Smart Band Pro शामिल है। स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले Redmi Note 11 और Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशन्स और इनके प्राइस डीटेल्स भी सामने आ गया है।

Redmi Note 11 S Camera & Storage

Redmi Note 11S स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।जिसका रियर कैमरा 108MP दिया गया है इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। READ ALSO- APPLE SE 3

Redmi Note 11S Specifications

Redmi Note 11S में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आयगा। फोन में 6.43-inch की full-HD+ AMOLED स्क्रीन दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 8GB तक RAM सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 11S Battery & Charging

Redmi Note 11S सीरीज को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसमें 4G LTE Wi-Fi Bluetooth v5.0 GPS/ A-GPS, IR ब्लास्टर NFC USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक मिल रहा है। READ ALSO- BEST MOBILE PHONES UNDER 10,000/-

Redmi Note 11S Price In India

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये दिया गया है।वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,499 दिया गया है।  इसकी सेल 21 फरवरी को होगी।  स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होगा। इसके Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से भी खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 11S Specifications

DISPLAY6.43″
RAM8GB
ROM128 GB
BATTERY5000 mAH
FAST CHARGINGYES 33V
BLUETOOTHV5.0
PROCESSOROCTA-CORE
REAR CAMERA108 MP
FRONT CAMERA16 MP
AVAILABLE@ Amazon & mi.com

FAQ-

Q- What is the redmi note 11S launching?

ANS- 21 FEB 2022.

Q- Which gaming processor is used in redmi note 11S?

ANS- Media tek helio G96

Q- What is the charging speed of Redmi Note 11S?

ANS- IN 50 MINUTE – 80%, FULL CHARGE IN 1 HOUR 21 MINUTE

https://mobilesgyan.in/one-plus-10-pro-price/
https://mobilesgyan.in/jio-phone-5g-2022-price-release-date-specification/

Leave a Comment