realme narzo 60X 5G की कीमत ₹ 14,499/- और डिस्काउंट ₹ 13,300/- रूपये तक

realme narzo 60X 5G:  अमेज़न पर नवरात्री स्पेशल सेल चल रही है जहाँ Realme ने narzo सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन अमेज़न पर लिस्ट किया है। जिसका मॉडल realme narzo 60X 5G है। कहने में भी अजीब लग रहा हैं कि इस  स्मार्टफोन की कीमत और एक्सचेंज प्राइस में मात्र ₹ 1000 और 1700 का अंतर है। जी हाँ आपने सही सुना, अगर आप भी इसे खिड़ने से पहले इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें –

realme narzo 60X 5G

realme narzo 60X 5G Price

Table of Contents

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Realme के इस Narzo 60X 5G की MRP ₹ 14,999/- है जिसको ऑनलाइन पोर्टल Amazom.in पर ₹ 12,999/- रखी गयी है लेकिन इसे आप बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जी! हाँ आप इसे अपने पुराने फ़ोन के बदले खरीद सकते हैं जहाँ आपको अपने पुराने फ़ोन की कीमत अधिकतम  ₹ 11,999/- तक मिल सकती है। 

realme narzo 60X 5G Specification 

OS‎Android 13.0
RAM‎6 GB
Product Dimensions‎0.8 x 7.6 x 16.6 cm;
Weight 190 Grams 
Batteries‎5000 mAh with 33W superwooc Charger
RAM4/6GB
ROM128GB
Camera50 MP Rear, 
Technology2G,3G,4G & 5G
Price ₹ 12999/- to 14,449/-

 realme narzo 60X 5G Battery

कंपनी ने realme narzo 60X 5G में 5000 mAh की बैटरी आ रही है जो दिन भर के लिए भरपूर पॉवर से लैश है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद इसे अगले दिन ही चार्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा इसकी एक और खूबी है जो इसको यूनिक बनाती है, वो है इसका 33W का Superwooc चार्जर जिससे कुछ मिनटों में ही फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। जिससे आप का समय बचेगा। 

Also Read: Tor Browser क्या है और इन दिनों ये इतना चर्चा में क्यों है?

realme narzo 60X RAM/ROM

realme narzo 60X के RAM और इंटरनल स्टोरेज की बात करे, तो इसके दो वैरिएंट जिसमे 4GB और 6GB है जिससे ये स्मार्ट फ़ोन की स्पीड और परफॉरमेंस काफी शानदार है। वही अगर फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो दोनों वैरिएंट में एक सामान स्टोरेज देखने को मिलेगा, जो १२८GB का होने वाला है। अगर आपको ज्यादा मेमोरी चाहिए तो आप Extra external storage का इस्तेमाल लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।

realme narzo 60X Exchange Price 

Realmi ने इस नवरात्री अपने इस मॉडल के लिए डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। आप इसके 4GB और 128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹ 12,999/- है लेकिन इसे आप मात्र 1000 रूपये देकर पुराने फ़ोन के बदले ले सकते हैं। Exchange Price की बात करें तो आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले ₹ 11900/- तक मिलते हैं। 

यही इसके दूसरे वैरिएंट की बात करें जो 6GB और 128GB के साथ आ रहा है, उसकी कीमत ₹ 14,449/- है और आपको ये फ़ोन 13,300 के अधिकतम और बड़े डिस्काउंट के रूप में मिल सकता है। लेकिन मै आपको एक बात यहाँ स्पष्ट कर दूँ, कि ये छूट आपके फ़ोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करती है। 

realme narzo 60X को कहाँ से ख़रीदे

realme narzo 60X 5G 2023 को कम कीमत पर खरीदने के लिए आप अमेज़न पर चल रहे नवरात्री के अवसर पर चल रहे Great Indian festival offer में है जिसे आप Amazon.in से खरीद सकेंगे। इसके अलावा अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड से emi बनवाना चाहते है तो आप इसे आसान किस्तों में भी अपने घर पर मंगा सकते है।

Also Read :

Leave a Comment