REALME NARZO 50A PRIME PRICE, SPECIFICATIONS & LAUNCH DATE

Realme Narzo 50A Prime को कंपनी ने Narzo Series के अगले Smart Phone के रूप में इसे इसी महीने की 28 अप्रैल को लॉन्च करनेकी घोषणा की है। ये फोन दो आकर्षक रंगो Flash Black और Flash Blue में उपलब्ध होगा। आप realme के इस Smart Phone को Amazon और Realme.com के अलावा चैनल पार्टनर से खरीद सकते हैं।

Also Read: 50 Ways to make Passive Income upto $ 2000

PRODUCTREALME NARZO 50A PRIME
LAUNCH DATE28 April 2022
RAM4GB, 6GB
ROM64 GB, 128GB
PRICE4/64 – 11,490/-
6/128 – 12,490/-
BATTERY 🔋5000 mAh

REALME NARZO 50A PRIME FEATURES

Realme Narzo 50A Prime का SCREEN SIZE 6.6″ है जिसका Resolution 2480X1080 है जिससे पिक्चर क्वालिटी बेहद शानदार होगी। इसका रिफ्रेश रेट 90 HTz होगा जिससे आपको इस्तेमाल करने में फोन धीमा नही महसूस होगा। Realme ने Narzo Series के इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो काफी बेहतर है। साथ ही ये Android 11 पर काम करेगा। इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें Triple Rear Camera setup दिया गया है। जिसमे Primery Camera 50MP + B/W Lens + Macro lens 5MP का होगा। सेल्फी के लिए FRONT CAMERA 8MP का दिया गया है जो औसत्से थोड़ा बेहतर है। इसकी बैटरी 5000 mAh की है जिसके लिए 18 watt Fast Charging Support दिया है जो फोन को बहुत जल्दी चार्ज कर देगा।

IMG 20220425 204947
realme Narzo 50A Prime (Flash Blue)

REALME NARZO 50A PRIME CAMERA

Realme Narzo 50A Prime में फोटोग्राफी के लिए Tripple Rear Camera Setup दिया हुआ है जिसका Primery Camera 50MP का है, साथ ही दूसरा कैमरा जिससे Potrait Mode के साथ Black/White फोटो क्लिक कर सकेंगे, जबकि तीसरा और अंतिम कैमरा 5MP Macro का होगा। वहीं Front Camera 8MP kaसेल्फी के शौकीनों के लिए दिया गया है।

REALME NARZO 50A PRIME BATTERY

Realme Narzo 50A Prime में 5000 mAh की पावरपैक बैटरी दी गई है जो पूरे एक से दो दिन के लिए उपयुक्त होगी। जिसमे 18 watt ka Quick Charging Support भी है जिससे आपके Smart Phone की बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाया करेगी।

realme Narzo 50A Prime
realme Narzo 50A Prime (Flash Black)

REALME NARZO 50A PRIME STORAGE

Realme Narzo 50A Prime दो वेरिएंट में होगा एक में 4GB/64GB और दूसरे में 6GB/128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा आप चाहें तो स्टोरेज को Expand कर सकते हैं।

REALME NARZO 50A PRIME PROCESSOR

Realme Narzo 50A Prime में Unisoc T612 Processor दिया गया है। जो फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। ये किसी भी फोन में Helio या Qualcomm Snapdragon Processor से कहीं कम नहीं है।

REALME NARZO 50A PRIME SPECIFICATIONS

BRANDREALME
SCREEN SIZE6.6″
RESOLUTION2480 X 1080, FHD
PROCESSORUNISOC T612 With ANDROID 11
BATTERY5000mAh
FAST CHARGINGYes, 18 Watt QUICK CHARGING SUPPORT
CAMERAREAR: TRIPLE CAMERA SETUP- 50MP + B/W +5MP MACRO LENS
FRONT: 8MP
THICKNESS8.1MM
WEIGHT192.5G RAM
CPUOCTA CORE 12nm, upto 1.82 GHz
PPi401
SIMDUAL NANO GSM+GSM
USBTYPE C
AUDIO JACK3.5MM
SENSORSLIGHT, PROXIMITY, MAGNETIC, ACCELERATION SENSOR
COMPASSYES
GPSYES
PRICE4GB/64GB- 11490/*
6GB/128GB – 12,490/*
WARRANTY1 YEAR MANUFACTURERS WARRANTY
LAUNCH DATE28 अप्रैल 2022
CUSTOMER CARE1800 102 2777

REALME NARZO 50A PRIME LAUNCH DATE IN INDIA

REALME Narzo 50A Prime को कंपनी 28 अप्रैल को दिन के 12.00 पर लॉन्च करेगी। ये फोन AMAZON और REALME.COM के साथ मार्केट के अधिकृत चैनल पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Also Read:

REALME NARZO 50A PRIME PRICE IN INDIA

Realme Narzo 50A Prime दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा और उसी के अनुसार उसकी कीमत कंपनी ने तय किया हुआ है। 4GB RAM और 64GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹ 11,490/- और 6GB RAM और 128GB ROM वाले वेरिएंट का मूल्य ₹ 12,490/- होगा।

REALME NARZO 50A PRIME कहां से खरीदें?

आप इस Smart Phone को Amazon या realme.comrealme.com से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं जहां आपको Attractive Offers के साथ EMI का भी विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा आप भारतीय बाजार के किसी भी अधिकृत ऑफलाइन Reseller से खरीद सकते हैं।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर किसी भी Smart Phone की जानकारी उस ब्रांड के Official website और अन्य वेबसाइट से ली गई है। MobilesGyan.in किसी भी प्रकार का जवाबदेह नहीं होगा।

Leave a Comment