POCO F4 2022 & PRICE RELEASE DATE & SPECS

POCO F4 GT एक नया फोन कंपनी लॉन्च करने जा रही है। जोकि काफी दमदार फोन होने वाला है। POCO ka यह Smart Phone Poco F4 18 May 2022 में लॉन्च होने जा रहा है। तो आइए जानते है पोको के इस नए मॉडल के बारे में।

POCO F4 GT में 6.67 इंच का Flat AMOLED Display दिया गया है, इसके डिस्प्ले पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है। जिसका 20:9 Aspect Ratio के साथ फुल एचडी+ रेजोल्यूशन है।साथ ही स्क्रीन डिसप्ले में एक पंच-होल कटआउट शामिल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। POCO F4 GT को Android 12 के MIUI 13 का इस्तेमाल स्मार्टफोन को पावर देने के लिए Dimension 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

POCO F4 GT में 8GB RAM और 128GB नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में अतिरिक्त स्टोरेज की कोई भी गुंजाइश नहीं रखी गई है। जो Phone के फीचर्स के एक कमी की तरह दिखता है। इन सबके साथ Game Lovers के लिए Poco F4 GT GAMING ADDITION जैसा अतिरिक्त फीचर दिया गया है।

POCO F4 GT स्मार्टफोन में पीछे की तरफ कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल-कैमरा सेटअप शामिल किया गया है। जिसमें Primery Camera 64MP का, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का सेल्फी कैमरा जिसमें f/2.0 अपर्चर है। जो सेल्फी लेने में एक नया अनुभव देगा।

Poco f4 gt
POCO F4 GT
LANCH DATE18 MAY 2022
RAM & ROM8GB/128GB
REAR PRIMERY CAMARA64MP
BATTERY🔋4700 mAh
PRICE25,999

POCO F4 GT DISPLAY & DESIGN

POCO F4 GT में अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में आपको 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले है। जिसका RESOLUTION FULL HD+ और 1080 x 2400 पिक्सल दिया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 395 PPI है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पैनल में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर फोन के दायीं तरफ हैं।

POCO F4 GT PROCESSOR & STORAGE

POCO F4 GT ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट का प्रोसेसर Flagship 4nm Snapdragon 8 Gen 1 है। इस फोन में आपको 8GB Ram और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। POCO F4 Android 12 पर MIUI 13 पर काम करेगा।

POCO F4 GT CAMERA

POCO F4 में ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर 8MPअल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल किया गया है। वही इस फोन में आपको फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल रहा है। जो यूजर को सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है।

POCO F4 GT BATTERY & CONNECTIVITY

POCO F4 मै आपको 4700mAh की बैटरी दी गई है। जो USB टाइप C पोर्ट के जरिए Smart 120W Hyper Charge को सपोर्ट करती है। जिससे ये Poco F4 GT SMART PHONE 17 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा, इसके अलावा अगर आप कोई हेवी GAME खेलने के साथ फोन की बैटरी चार्ज कर रहे है तो भी 27 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

वही ये फोन में कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac ब्लूटूथ v5.2, 4G VoLTE, USB, OTG, NFC और GLONASS के साथ GPS जैसी सुविधाएँ दी गई हैं।

POCO F4 GT SECURITY

सुरक्षा के लिहाज से इस मॉडल में नए POCO स्मार्टफोन में साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। डिवाइस फेस अनलॉक सपोर्ट करता है जो सेल्फी कैमरे के जरिए काम करेगा।

POCO F4 GT PRICE IN INDIA & LANCH DATE

POCO F4 GT की कीमत भारत में ₹ 25,999 होने की उम्मीद की जा रही है। 18 मई 2022 ही POCO F4 GT LAUNCH DATE IN INDIA है। ये फोन कई रंगों में उपलब्ध होगा। POCO F4 GT Amazon और Flipkart से खरीद सकेंगे।

POCO F4 GT SPECIFICATIONS

BRANDPOCO
MODELPOCO F4 GT
PROCESSORSNAPDRAGON 8 GEN 1
RAM8GB
ROM128 GB
EXPENDABLE STORESNO
PPi395
TOUCH SAMPLING RATEUP TO 480Hz
SIMNANO, GSM+GSM
SCREEN RESOLUTIONFULL HD AMOLED DISPLAY
REFRESH RATE120Hz
BATTERY4700mAh
FAST CHARGINGYES, SMART 120W HYPER CHARGE SUPPORT
PRICE₹ 25,990/-
RELEASE DATE18 May 2022
BUY HEREAMAZON, & FLIPKART

Also Read:

FAQ-

Q- WHAT IS POCO F4 GT PRICE IN INDIA?

ANS- 25,990/-*

Q- POCO F4 GT में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?

ANS- SNAPDRAGON 8 GEN 1

Q- WHAT IS POCO F4 GT RELEASE DATE IN INDIA?

ANS- 18 MAY 2022

POCO का ये नया मॉडल POCO F4 GT की पूरी DETAILS देने की हमारी कोशिश रही है, अगर कुछ गलती से छूट गया हो, तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तो और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment