OPPO A 56 5G 2022 Price, Release Date & Specs

20220227 140430 0000
OPPO A 56 5G 6GB/128GB

Oppo A56 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है । जबकि नया फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा ।Oppo A56 5G जो कि Oppo A55 5G स्मार्टफोन का ही सक्सेसर है। फोन में मैटल बिल्ट के साथ ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन दिया गया है। बाकि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह काफी-हद तक ओप्पो ए55 5जी स्मार्टफोन की तरह ही है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। OPPO A 56 5G फोन में तीन कलर ऑप्शन दिया गया है।

Oppo A56 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo A56 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और ब्राइटनेस 480 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU और 6 GB रैम है। फोन में 128 GB की स्टोरेज है। जिसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A56 5G का कैमरा

Oppo A56 5G में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है जिसका अपर्चर f/2.4 दिया गया है। रियर कैमरे के साथ नाइट मोड, वीडियो पोट्रेट स्लो मोशन आदि जैसे मोड्स दिए गए हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Oppo A56 5G की बैटरी&कनेक्टिविटी

ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक और कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 5 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस है। फोन का वजन 189.5 ग्राम है।

Oppo A56 5G Price

Oppo A56 5G को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,800 रुपये है। इस फोन को केवल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में ही खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री क्लाउड स्मोक ब्लू, सॉफ्ट फॉग ब्लैक और वाइंड चिम पर्पल कलर में हो रही है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है। अभी तक।

OPPO A 56 5G स्पेसिफिकेशन

DISPLAY6.5 INCHES
RAM6 GB
ROM128 GB
BATTERY5000 MAH
BACK CAMERA13+2 MP
FRONT CAMERA8 MP
BLUTHOOTHYES
WIFIYES
LANCH DATEMANCH
PRICE18800

Leave a Comment