Moto G73 5G 2023 Price, Release date & Full Specifications: दिग्गज मोबाइल कंपनी MOTOROLA ने बाजार को नया Smart Phone देने का प्लान बनाया है, Moto E13 के बाद नए बजट फोन के रूप में कंपनी ने नए Moto Smart Phone के तौर पर Moto G73 को लॉन्च किया है। नया मोबाइल फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये Moto G73 5G बेहतर विकल्प होगा।
Moto के इस नए गैजेट में Large Screen, RAM 8GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता मिलेगी। इस Moto G73 5G में दो Color Option होगा जो Midnight Blue और Lucent White में देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने Extra Discount के तौर पर 2000/- का कैश बैक कई बैंक कार्ड पर रखा है।
Moto G73 5G Display
Moto G73 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसका screen 6.5 इंच का Full HD+ Display और 8.29 Thickness होगा। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें in Display Finger Print Sensor होगा। इसका Refrshe Rate 120htz है। Also read- Best Mobile Phones Under 20000 (Feb 2023)

Moto G73 5G PROCESSOR
Moto के इस Moto G73 5G फोन में Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ये ANDROID 13.0 पर काम करेगा।Moto के इस Moto G73 5G फोन में Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ये ANDROID 13.0 पर काम करेगा।
Moto G73 5G CAMERA
Moto G73 5G में Dual CAMERA SETUP है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 MP का मिलेगा। Moto G73 5G में Ultra Pixel 2UM CAMERA Technology का इस्तेमाल किया गया है।
IMP.- 1 मिनट में जानें कि आपके आधार से कितनी सिम ACTIVE हैं | TAFCOP PORTAL
Moto G73 5G STORAGE
Moto G73 5G SMART PHONE का फिलहाल एक वेरिएंट आ रहा है जो 8GB और 128GB का होगा। इसके अलावा आप अपने लिए ज्यादा स्टोरेज के लिए 512GB के MICRO SD CARD का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फोन 2G, 3G, 4G और 5G NETWORK पर काम करेगा।
Moto G73 5G Battery
MOTO के स्मार्ट फोन अपनी लंबी बैटरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं ऐसे में मोटो ने अपने इस Moto G73 5G की बैटरी भी 5000 mAh की दी है, और साथ में 30W का TurboPOWER CHARGING का सपोर्ट भी होगा जो आपके डिवाइस को मिनटों में चार्ज करेगा।
Moto G73 5G Others Features
Moto G73 5G में अगर हम बात sensors की करें तो इसमें Compass, Barometer, Proximity sensor, Gyroscope, Acceleratio जैसे सारे फीचर हैं।
- MODEL NO.- G 73 5G
- COLOR- MIDNIGHT BLACK AND LUCENT WHITE
- SIM- DUAL SIM
- HYBRID SIM SLOT- YES
- OTG- YES
- QUICK CHARGING- YES
Moto G73 5G PRICE
मोटो के नए बजट स्मॉर्ट फोन Moto G73 5G की MRP.- 21,999/- है लेकिन ये फोन 18,999/- में ऑनलाइन और मोटो पार्टनर स्टोर से खरीद सकेंगे।
Moto G73 5G RELEASE DATE
Moto G73 5G को ऑनलाइन पार्टनर FLIPKART और ऑफलाइन मोटो पार्टनर से 16 मार्च से खरीद सकेंगे।
ALSO READ:-
- Nokia Aspire Pro 5G Price, release Date and Full Specifications
- Infinix Zero 5G Turbo 2023 Price, Specs & Review
- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 2023 Price, Release Date & Full Specifications
आपको ये Moto G73 5G 2023 Price, Release date & Full Specifications आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट में बताइए। हमारी तरफ से पूरी कोशिश होती है की आपको हर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दी जाए।
DISCLAIMER– इस पोर्टल पर प्रकाशित जानकारी न्यूज पोर्टल, Brands Website और सूत्रों के अनुसार दी जाती है, किसी भी प्रकार की गारंटी mobilesgyan.in की नही होती। हमारा उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाने का रहता है