Jio Book Laptop Specifications & Price in India | Release Date

Jio मतलब रिलायंस हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ब्रांड है, बात हो अगर 4G की हो या 5G की, Reliance उसमे न आये ऐसा हो नहीं सकता। इस बार Jio के चर्चा में आने का कारण 4G या 5G नहीं, बल्कि Jio का नया Laptop Jio book है। जी हाँ सही पढ़ा आपने। Jiobook Reliance Jio का नया प्रोडक्ट है जिसे Laptop (BSI) वेबसाइट पर देखा गया जो एक हार्डवेयर सर्टीफिकेशिन वेबसाइट है। इससे साबित होता है कि Jio इसी साल Jiobook ब्रांड से लैपटॉप की नयी सीरीज शुरू करने जा रहा है। इस आर्टिकल में Jiobook Laptop Specification और उसकी Price In India के साथ रिलीज डेट भी बताएँगे।

Jio जहाँ भारतीय बाजार में लैपटॉप की बढ़ती दरों को लेकर नया इतिहास लिखने की सोच रहा है तो वही पहले से भारतीय बाजार में दबदबा बनाये US ब्रांड्स और चायनीज ब्रांड्स जैसे DELL , HP, LENOVO और ASUS जैसे कई अन्य को बताना चाहता है की यहाँ आपकी मनमानी अब ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। कोरोना काल के बाद से ही इन ब्रांड्स ने अपनी दरों में 25% तक इजाफा कर रखा है। और सबसे जरुरी बात है उन जरुरत मंद लोगों या छात्रों की लैपटॉप की जरुरत। इन्ही सब समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए JIO का यह कदम प्रसंसनीय है। Also Read: One Plus 10 Pro

Jio Book Laptop Specifications:

Jio book की बात शुरू करने से पहले ये जानना जरुरी है कि ये Jiobook आखिर है क्या ? तो मै आपको बता दूँ कि एक सामान्य Laptop के मुकाबले कोई भी लैपटॉप बुक स्पेसिफिकेशन में थोड़े कम होते है। आपने Chromebook का नाम सुना होगा जो एक लैपटॉप बुक ही था। ऐसे लैपटॉप बुक विशेषकर छात्रों को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं। जिनको भारी भरकम ग्राफिक और जटिल पप्रोग्रामिंग न करनी हो ये उनके लिए बेहतरीन Laptop साबित हो सकता है। तो आइये जानते है Jiobook Laptop की Specifications –

Jio book Laptop Oprating System & Display:

Jio book Laptop का Oprating System जैसे Mediateck MT8788 चिपसेट के साथ 2 GB का RAM दिया जा सकता है। ये Jiobook Android 11 पर आधारित होगा। Jiobook एक सामान्य लैपटॉप की ही तरह नजर आ सकता है लेकिन दिलचस्प बात ये होगी कि इसमें अलग से Number Keys नहीं होंगे। ख़बरों के अनुसार Jio book का उत्पादन Emdoor Digital Technology नमक कंपनी कर रही है। जो China की एक प्रतिष्ठित hardware Manufacturing कंपनी है।

Display: Jio book की Display की बात करें तो ये FULL HD न होकर HD होगा, इसका Resolution 1366X768 हो सकता है, जो काफी हद बहुत अच्छा है। समान्य उपयोग के लिए Full HD laptop की आवश्यकता नहीं पड़ती। Also Read Iqoo 9 Pro 5G

Jio book Laptop RAM, Storage & Launch Date

Jiobook Laptop में Qualcomm Snapdragon 665 SoC और 2 GB और 4 GB RAM जिसके साथ 32 GB, 64 GB का इंटरनल Storage होगा। इस Jiobook में अन्य फीचर की बात करें तो Wi-Fi, Bluetooth, USB पोर्ट्स, HDMI Ports के साथ Microsoft Edge, Jiostore, Jiomeet और jio के अन्य प्लेटफॉर्म इनबिल्ट आ सकते हैं। इसके अन्य फीचर लॉच होने के बाद ही मालूम चल पायेगा। क्योंकि ये Laptop अभी Development Phase में है। Jio Book Launch date जल्द ही इसकी सम्भावना जताई जा रही है।

Jio book Laptop Features:

OPERATING SYSTEMANDROID 11 OR WINDOWS 10
SCREEN SIZE1366X768 PIXEL
RAM2GB,4GB eMMC 5.1
ROM32GB, 64GB
CHIPSETQUALCOMM SNAPDRAGON 665 SoC OR MediaTek MT8788
Wi-FiYES
BLUETOOTHYES
CONNECTIVITY4G LTE
USB PORTYES
HDMI PORTYES
AUDIO JACK3.5 MM
BUILT IN APPSJIOSTORE, JIOMEET, JIOTV, MICROSOFT EDGE, MICROSOFT TEAMS

JioBook Laptop Price in India:

Jiobook की प्राइस का ऐलान होना बाकी है Jio की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। Jiobook को लेकर Jio भी काफी उत्साहित है इस लैपटॉप बुक के लांच होने के साथ ही इसकी प्राइस का भी पता चल जायेगा। लेकिन इसकी प्राइस रेंज रूपये 9,999/- से लेकर 14,999/-के बीच में हो सकता है। Jio की तरफ से घोषणा होते ही इसकी वास्तविक प्राइस यहाँ प्रदर्शित कर दी जाएगी।

FAQ-

Q- Jio Book Launch Date कब की है?

Ans- jio ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Q- Jio Book Price क्या है?

Ans- jio Book की प्राइस को लेकर भी कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Q- Jio Book में Internal Storage कितना मिल सकता है?

Ans- Jio Book के दो वेरिएंट होंगे जिसमे 32 GB और 64 GB INTERNAL Storage होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment