jio Air Fiber क्या है | जानें Plans, Speed, और Validity के अलावा बहुत कुछ

jio Air Fiber क्या है : Jio Airfiber बिना तारो के सुपर स्पीड वाला इंटरनेट ( jio air fiber kya hai, जियो एयर फाइबर क्या है, Jio Airfiber launch date, Jio Airfiber device price, Jio Airfiber new Connection, Jio Airfiber Price in india Jio Air fiber buy online, plans, Jio Airfiber availability, Jio Airfiber online booking, Jio Air fiber 5G Price, Jio Air fiber Plans, Jio Air Fiber Hindi, jio air fiber installation cost, jio air fiber cities,)

Jio Airfiber kya hai; जिओ एयर फाइबर एक इंटीग्रेटेड एन्ड तो एन्ड सलूशन है, जिसमे स्मार्ट होम सर्विस, हाई स्पीड इंटरनेट (ब्रॉडबैंड) और होम एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 2022 की बैठक मे Jio Airfiber 5G हॉटस्पॉट को लांच किया था। रिलायंस की 46वें एजीएम मीटिंग में जियो एयर फाइबर के ऑफीशियली लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। जो 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन से आम उपभोक्ताओं के लिए रिलीज कर दिया गया। कंपनी ने इसे पहले 8 मेट्रो सिटीज के लिए लांच किया है जिसे धीरे धीरे बढ़ाया जायेगा। इनमे मुख्यतः दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद के लोग Jio Air Fiber अभी इस्तेमाल कर सकेंगे।

jio Air Fiber

Jio Airfiber एक ऐसा डिवाइस है जिसमें बिना किसी वायर के उपभोक्ता को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी जो किसी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से ज्यादा स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध कराता है। Jio Airfiber 5G पर आधारित है जो द्रुत गति से इंटरनेट सेवा देने में सक्षम है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन क्षेत्रों को होगा जहां पर वायर के द्वारा इंटरनेट सुविधा पहुंचाने में दिक्कत होती है। इसकी स्पीड 30 MBPS से लेकर 1 GBPS तक है। Jio Air fiber 5G Price की बात करें तो डिवाइस के लिए आपको अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Also Important:

iOS 17 ऐसे फीचर के साथ आ रहा है, जिसके बाद आप Android इस्तेमाल करना छोड़ ही देंगे।
डिवाइस का नामJio Air fiber
रिलीज डेट19 सितम्बर 2023
तकनीकी नामवायरलेस
Jio Air fiber घोषित कियाआकाश अंबानी
Jio Airfiber Priceप्लान में अलग से नहीं देना
जियो एयरफाइबर उपलब्धता19 सितम्बर से

Jio Airfiber क्या है (Jio Airfiber kya hai in Hindi)

Jio Airfiber 5G hotspot एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है जिसमे तार वाले इंटरनेट से ज्यादा गति से इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराने की क्षमता है। तार वाले इंटरनेट कनेक्शन लेने और इस्तेमाल करने में होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में कहीं भी ले जाने की आजादी और तारों के झंझट से मुक्ति है। इसका इस्तेमाल करना बहुत सरल होगा, इसे तकनीकी का जानकर न होने वाला भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेगा।

Also Read: 2 मिनट में जानें आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है | Aadhaar Card Mobile Number Link

इस Jio Air fiber device से 1जीबीपीएस से लेकर 10 GBPS की स्पीड मिल सकेगी, लेकिन इसके लिए अलग अलग प्लान निर्धारित हैं। अगर आपके पास 4G फोन है तो आप भी इसके द्वारा 5G के फास्ट स्पीड का अनुभव ले सकते हैं।

About Jio Airfiber

  • Jio Air fiber प्लग एंड प्ले 5G Device है, इससे हाई स्पीड फाइबर के जैसा स्पीड और कनेक्टिविटी मिलती है।
  • Jio Airfiber को Fixed line की तरह इस्तेमाल न करके इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • ये Jio fiber की तरह नहीं है जैसा कि इसके नाम से कुछ भ्रम सा होता है। बल्कि ये बिना तार के हवा के द्वारा संचारित होने वाली तकनीकी (Wireless) पर आधारित है।

Jio Airfiber use (उपयोग)

Jio Air fiber नेटवर्क पर हाई रेजोल्यूशन के कई कैमरों के साथ एक साथ स्ट्रीमिंग किया जा सकता है बिना किसी रुकावट के। आप इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां लो लिटेंसी की दर चाहिए होती है। जियो एयरफाइबर से दूर दराज क्षेत्रों समेत स्वास्थ्य, कृषि और अन्य उद्योगों के लिए एयरफाइबर वरदान साबित हो सकता है।

Imp. सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी जैसे ,Admission Form, Admit card, Exam Date और Result की संपूर्ण जानकारी।

Jio Air fiber Availability (उपलब्धता)

Jio Air fiber launch date 19 September 2023 थी जिसे लांच कर दिया गया है। सबसे पहले इसे 8 शहरों के लिए उपलब्ध कराया गया, जिनमे अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल हैं। जिसके पश्चात इसे देश भर के कोने कोने में कनेक्शन दिए जायेंगे। एक दिन में 1.5 लाख तक नए कनेक्शन दिए जा सकेंगे। इसे पहले उन क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जहां 5G network काम कर रहा है।

Jio Airfiber Device Price

कंपनी के अनुसार Jio Air fiber Device की कीमत अलग से नहीं ली जाएगी, अगर आप Jio AirFiber Ultra fast Connection के लिए घर के दीवार पर या छत पर Outdoor Unit लगवाते है तो आपसे Jio Air Fiber Installation के तौर पर 1000 रुपये चार्ज किये जाते हैं, लेकिन जब आप 6 monts या वार्षिक प्लान चुनते हैं तो इंस्टालेशन कॉस्ट के लिए लगने वाले 1000 रूपये माफ़ कर दिए जायेंगे।

Jio Air fiber Plans

AIR FIBER 599AIR FIBER 899AIR FIBER 1199AIR FIBER MAX 1499AIR FIBER MAX 2499AIR FIBER MAX 3999
PLANS599/- +GST899/- +GST1199/- +GST1499/- +GST2499/- +GST3999/- +GST
VALIDITY30 DAYS30 DAYS30 DAYS30 DAY30 DAY30 DAYS
SPEED30 MBPS100 MBPS100 MBPS300 MBPS500 MBPS1GBPS
DATAUNLIMITEDUNLIMTEDUNLIMITEDUNLIMITEDUNLIMITEDUNLIMITED
VOICEFREEFREEFREEFREEFREEFREE
ON-DEMAND TV550+ TV CHANNELS550+ TV CHANNELS550+ TV CHANNELS550+ TV CHANNELS550+ TV CHANNELS550+ TV CHANNELS
OTT PLATFORMS 141416161616

Jio Airfiber के प्रतिद्वंदी

जियो एयर फाइबर या जियो फाइबर के दो ही मुख्य प्रतिद्वंदी है, जिनमे से एक BSNL है और दूसरा Airtel। Jio Fiber aur Airtel Fiber मुख्यतः ज्यादा शहरों तक अपनी सेवा प्रदान करते हैं, लेकिन BSNL के पास शहर से लेकर गांव – कस्बे तक पहुंच है। लेकिन Jio Airfiber के आ जाने के बाद निश्चित तौर पर इन दोनो कंपनियों के ग्राहक संख्या पर असर पड़ेगा।

Jio Air fiber Benifits (लाभ)

  • जियो एयर फाइबर का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जो शहर से दूर रहते हैं और वहां वायर्ड फाइबर कनेक्शन पहुंच पाता नहीं।
  • हाई स्पीड इंटरनेट के लिए wired connection लेने की मजबूरी अब नहीं रहेगी।
  • Plug & Play Device होने की वजह से जहां जाएं वहा ले भी जा सकेंगे।
  • फाइबर लाइन मे परेशानी आने से सेवा का लाभ ले पाने में असमर्थता रहती है, जबकि इसमें ऐसा कुछ नहीं है।

Also Read:

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा। उम्मीद है jio Air Fiber क्या है | आखिर कैसे बिना तारो वाला 1 डिवाइस Jio Airfiber चलेगा सबसे तेज आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा। आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

FAQ

Q- जियो एयर फाइबर क्या है?

Ans.- Jio Airfiber एक 5G wifi Router Device है जिसे बिना किसी वायर या फाइबर से जोड़े Plug & Play इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q- जियो एयर फाइबर से क्या फायदा है?

Ans.- Jio Airfiber का विशेष लाभ फाइबर लाइन के बराबर इंटरनेट स्पीड करने के साथ इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी के साथ ले जाया जा सकता है ।

Q- जियो फाइबर कितने रुपए में मिलता है?

Ans.- Jio Airfiber Price की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमानतः इसकी शुरुआती कीमत 5 से 6 हजार के मध्य रह सकता है।

Leave a Comment