iOS 17 ऐसे फीचर के साथ आ रहा है, जिसके बाद आप Android इस्तेमाल करना छोड़ ही देंगे।

iOS 17 के लॉन्च करने की बात iPhone 15 के समय ही Apple कंपनी की तरफ से कही गयी थी। जो आज रात भारतीय समयानुसार 10:30 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। इसके ज्यादातर फीचर के बारे में apple की तरफ से WWDC में जानकारी साझा की गई थी। ये iOS iPhone XS से ऊपर iOS 17 supported devices के सभी मॉडल्स में काम करेगा। इसके फीचर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ता को iOS की तरफ देखने के लिए मजबूर जरूर करेगा।

iOS 17 Features

iOS 17 Features

Cantact Postar:

जब आप किसी को कॉल करते है जिसके बाद उस व्यक्ति के मोबाइल स्क्रीन पर क्या प्रदर्शित हो, ये आपके अधिकार में होगा। जैसा आप दूसरों को दिखाना चाहते हो, जैसे फोटो, इमोजी या नंबर।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Swap numbers with NameDrop:

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने iPhone को दूसरे iPhone या Apple Watch के पास रखना होगा, जिसके बाद आप फ़ोन नंबर या ईमेल के जरिये जिसको चाहें आप साझा कर सकते हैं। जिसके बाद आप उन्हें Contact Poster के साथ भी जोड़ सकेंगे

Live Voicemail:

जब कोई व्यक्ति आपको फ़ोन करने के साथ मैसेज छोड़ सकता है, जिसे आप मैसेज पढ़ने के साथ कॉल पिक कर सकते हैं, लेकिन आपको फ़ोन उठाने की जरुरत नहीं है कि फ़ोन करने वाला व्यक्ति क्यों फ़ोन कर रहा है।

AirDrop and SharePlay:

Apple airdrop और Shareplay स्वतः चालू हो जाते हैं जब आप अपने iPhone को दूसरे iPhone के पास रखते हैं। ये भी Namedrop की तरह काम करता है।

Also Read:

Sanchar saathi Portal: चोरी/खोए हुए फोन को करे ब्लॉक 1 मिनट में @ sancharsaathi.gov.in

Check-In in Messages:

आज के समय सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है खासकर जब आप अपने घर से बाहर हैं, जैसे आप अपने गंतव्य पर पहुंच जाते है तब फीचर आपके परिवार या दोस्तों को सन्देश पंहुचा देता है। ये फीचर उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है जो यात्रा पर निकलते समय अपने परिवार के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुचने की जानकारी साझा करना चाहता हो।

Unified Apps Menu in Messages:

ये फीचर आपके ज्यादा शेयर किये जाने वाले फोटो, वीडियो, ऑडियो मैसेज या लाइव लोकेशन को देखने के लिए नए + बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इस सुविधा से आप सभी iMassage App को एक ही स्थान पर रख सकते हैं।

Audio Message Improvements:

इस Audio Message Improvements फीचर की बदौलत आप किसी को Voice Massage रिकॉर्ड करते समय Pause कर सकते है या रिकॉर्ड करना चालू रख सकेंगे। प्राप्त voice massage सुनने के लिए उसकी स्पीड 2X तक कर सकेंगे।

FaceTime on Apple TV:

आप अपने iPhone के कैमरे का इस्तेमाल करते हुए Facetime अप्प के जरिये सीधे Apple TV पर कॉल सर सकते हैं। जो एक बहुत ही अच्छा फीचर है।

Location-Sharing Improvements:

इससे आप अपने Location Sharing के लिए इस्तेमाल पाएंगे। इसके लिए अपने मैसेज अप्प के + बटन पर क्लिक कर भेज सकते हैं। यही प्रक्रिया से आप दूसरों से उनकी location ले सकते हैं।

Also read:

TRAI LAUNCH TRUECALLER APP | TRAI CALLER ID APP LAUNCH

StandBy Option:

आप अपने iPhone को चार्ज करते समय StandBy मोड पर रख कर चार्ज कर सकते हैं, और जब इसे दुबारा चालू करते है तो बहुत सी जानकारी update होकर मिलती है जैसे – Time और तापमान आदि।

iOS 17 supported devices

iOS 17 पर अपडेट होने वाले हैंडसेट के 23 मॉडल है जिन्हे आप इस iOS 17 से अपडेट कर सकते है, जो निचे निम्न लिखित हैं –

List of iPhones eligible for the iOS 17 update

  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone XR
  • iPhone SE (2nd generation)

निष्कर्ष: iOS 17 के लॉंचिंग पर लिखा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें आप कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आप के पास किसी भी प्रकार का सुझाव हो तो आप हमसे जरूर बताएं।

Leave a Comment