क्या आपने कभी podcast सुना है। हमें यकीन है आपने यूट्यूब चैनल Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट जरूर सुना होगा। आज दर्शकों को केवल शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट में ही जानकारी अच्छी नही लगती है बल्कि उन्हें लॉन्ग वीडियो फॉर्मेट भी काफी पसंद आता है। जिसके कारण आज काफी लोग Podcast कर रहे है क्योंकि दर्शकों को अभी Podcast सुनना काफी पसंद आता है। आप भी Podcast की एक वेबसाइट बना सकते है। क्या आप जानते है कि वर्डप्रेस पर पॉडकास्ट वेबसाइट कैसे बनाएं? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।
WordPress से Podcast Website बन सकती है?
Table of Contents
जी हां, WordPress पर काफी सारे ऐसे Plug in है जो Podcast website को सेट अप करने के लिए चाहिए। आप बिना अधिक टेक्निकल नॉलेज के होते है WordPress से Podcast Website बना सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि किस तरह से मुमकिन है तो आप इस आर्टिकल के हर एक पैराग्राफ को ध्यान से पढ़ना चाहिए। Also read– खोया/चोरी हुआ फोन तुरंत ब्लॉक करें | @SANCHARSAATHI.GOV.IN
Podcast क्या है?
Podcast की शुरुवात की बात करे तो इसे ऑडियो क्लिप के रूप में शुरू किया गया था। Gaana App, Spotify पर ऐसे काफी सारे Podcast है तो आप हेड फोन में लगाकर एक्सपीरियंस कर सकते है। आप भी अगर Podcast Website बनाते है तो उसमे अपडेट ऑडियो फॉर्म में ही कर पायेंगे। आप अपनी वेबसाइट पर प्रतिदिन या अपने काम के अनुसार वहा पर नई ऑडियो फाइल अपडेट करेंगे। इसे ही Podcast Website कहा जाएगा।
वर्डप्रेस आपके पॉडकास्ट वेबसाइट के लिए Built in RSS Feed System के साथ आता है। आज काफ़ी सारे पॉडकास्टर अपने वेबसाइट को सेट अप करने के लिए WordPress का ही इस्तेमाल करते है। आप अपने Podcast website को itunes के साथ भी कनेक्ट कर सकते है।
Podcast शुरू करने का कारण क्या होता है?
हर व्यक्ति के लिए Podcast शुरू करने के कई वजह हो सकता है, हमने कुछ संभव कारणों को आपके सामने रखने का प्रयास किया है-
एंटरटेनमेंट के लिए –
- किसी के विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के लिए
- अपना खुद का एक प्रोफेशनल ब्रांड क्रिएट करने के लिए
- अपने किसी बिजनेस की inbound marketing करने के लिए
IMPORTANT – CENTRAL AND STATE GOVT. CURRENT JOBS @ www.sarkarijobs26.com
वर्डप्रेस पर पॉडकास्ट वेबसाइट कैसे बनाएं?
WordPress पर Podcast Website बनाने के लिए आपको Host चाहिए होगा। हमारे सुझाव को माने तो आप Hostinger ले सकते है। अगर आपको WordPress पर Podcast Website बनानी है तो आपको WordPress block theme का इस्तेमाल करना होगा। जो आपके वेबसाइट को Full site editing की सुविधा प्रदान करता हैं। जिसके लिए आप Raft Theme का इस्तेमाल कर सकते है। आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। इस तरह से आप WordPress पर Podcast Website बना सकते है।
- Raft Theme Install
- Raft Theme को इंस्टॉल करने के लिए आपको Appearance पर जाना होगा।
- Appearance पर जाने के बाद आपको Themes के विकल्प पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Add New के विकल्प पर क्लिक करके सर्च बार में Raft Theme लिखना होगा।
- जब आपको वो दिख जाए तो आपको Install के विकल्प पर क्लिक करके Activate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप Raft Theme Install कर पाएंगे।
- Access the Full Site Editor
- आपको वापिस से WordPress में जाकर Appearance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको Editor के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यह आपको Full Site Editor के सेक्शन में लेकर आ जाएगा।
- इधर आप अपनी वेबसाइट के सभी Page और Page Components को देख पाएंगे। जिसे Template और Template Parts के नाम से भी जाना जाता है।
- आपको उसके बाद Templates के विकल्प पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Front Page के विकल्प पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Edit के विकल्प पर जाना होगा।
Set Up Home Page and header Section
एक बार जब आप WordPress के Editor सेक्शन में आ जाते है तो आप Homepage पर मौजूद काफी सारे सेक्शन को edit कर सकते है। अगर आपने कभी WordPress Block Editor का इस्तेमाल किया है तो यह बिल्कुल उसी तरह से काम करता है। केवल एक अंतर यह है कि WordPress Block Editor से आप एक पेज को क्रिएट करते है। इससे आप Home Page के काफी सारे सेक्शन को Edit कर सकते है। आप इस Editor Section में जाकर Header को भी Edit कर सकते है। इस तरह से आप Home Page और Header Section को edit कर सकते है।
Install the Blubrry PowerPress Podcasting plugin
अगर आपको लगता है कि आपने Home Page और Header Section में सेट अप कर लिया है तो आप गलत हो सकते है। आपको Blubrry PowerPress Podcasting plugin को install करना होगा। आपको Dashboard में Plug in के विकल्प पर जाना होगा। उसके बाद आपको Add new के विकल्प पर जाकर Blubrry PowerPress Podcasting plugin को install करके Activate करना होगा।
Add your podcast audio files to the WordPress
उसके बाद जब आप Audio Files create कर लेते है तो आपको Add New के विकल्प पर जाकर Media के सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद Add New के विकल्प पर जाना होगा। अब आप Select Files के विकल्प पर जाए। उसके बाद आपको Url को कॉपी करके Clipboard में डालना होगा।
इस तरह से आप अपना WordPress पर Podcast Website create कर सकते है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको How To Start Podcast Website in WordPress के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई और सवाल आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।
ALSO READ:
- 10 BEST 5 STAR AC UNDER 40000 IN INDIA 2023
- 5 BEST AIR COOLER UNDER 10000 IN INDIA 2023
- Sar Value क्या है | सार वैल्यू हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?
F.A.Q.
Q- क्या WordPress Podcasting के लिए अच्छा है?
Ans. जी हां, अगर आप Podcasting Website बनना चाहते है तो आपके WordPress सबसे आसान तरीका है जिसे आप अपनी वेबसाइट को सेटअप कर सकते है।
Q- Podcast शुरू करने के लिए आपको क्या चाहिए?
Ans. अगर आप podcast शुरू करना चाहते है तो आपको एक शांत रूम, कुछ अच्छे माइक और कुछ audio enhancing tool चाहिए। अगर आप ऐसा कर लेते है तो यह आपके लिए आसान हो जाता है।
Q- Podcast Website बनाने के लिए होस्टिंग कहा से ले?
Ans. आप जब पॉडकास्ट वेबसाइट बनाते है तो आप होस्टिंग Hostinger से ले सकते है।