How to Open Non-Secure Websites in Google Chrome

How to Open Non-Secure Websites in Google Chrome, how to open non https sites in chrome, unsecured website, How to fix unsecured websites, असुरक्षित वेबसाइट कैसे खोलें)

हम सब भी ब्राउजिंग गूगल क्रोम के माध्यम से करते है तो हम अक्सर देखते है कि कुछ वेबसाइट क्रोम के ब्राउजिंग साइट पर नही चल पाती है। इन वेबसाइट के Google Chrome पर न खुलने की एक वजह यह है कि यह वेबसाइट non secure website होते है। अगर आप भी इस तरह की चीज का अनुभव कर चुके है। तो आज हमने आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से How To Open Non Secure Website In Google Chrome के बारे में बताने का प्रयास किया है। 

Non secure websites

Non Secure Websites क्या होते है? 

Table of Contents

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

आप Non Secure Websites को वेबसाइट की उस कैटेगरी में रख सकते है जो HTTPS Protocol को फॉलो नही करते है। इसके अलावा भी कई सारे अन्य फीचर्स होते है एक Non Secure Websites के। जिसके बारे में हमने नीचे बताए गए पॉइंट्स के द्वारा बताया है।

  • यह नॉन सिक्योर वेबसाइट के पास SSL Certificate नही होता है।
  • इन नॉन सिक्योर वेबसाइट में malicious Script मौजूद रहते है।
  • यह वेबसाइट आपके बिना परमिशन के कुछ हार्मफुल फाइल्स आपके मोबाइल में डाउनलोड कर देते है।

एक बार जब Google Chrome के वेबसाइट ने किसी साइट को Non Secure Websites घोषित कर दिया है फ़िर वेबसाइट के ऑनर को कुछ करना होगा या फिर आपको ही कोई अन्य तरीका देखना होगा जिससे आप Google Chrome पर Non Secure Websites को एक्सेस कर पाए। आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस काम को करने के काफी सारे तरीके है, जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Regarding Govt. Jobs & exam updates please visit us- sarkarijobs26.com

Non Secure Websites को Google Chrome पर कैसे खोले?

अगर आप Non Secure Websites को Google Chrome के द्वारा खोलना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

Unsafe Option को ही सेलेक्ट करे

अगर आपको लगता है कि आप Google Chrome पर Non Secure Website को यूज ही नही कर सकते है तो आप गलत है। Google Chrome आपको खुद ही इन Non Secure Website को explore करने का विकल्प प्रदान करता है। 

जब आप किसी भी Non Secure Website को खोलते है तो आपको your connection is not private या your connection to this site is not secure का विकल्प नज़र आता है। जब अभी आप गूगल क्रोम पर ऐसे किसी मैसेज को देखते है तो आपको Advanced Button पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Proceed के विकल्प पर जाना होगा। जिसके बाद आप नॉन सिक्योर वेबसाइट को गूगल पर पर access कर पाने में सफल हो जाएंगे।

आपको केवल इन वेबसाइट के आगे ताला जैसा आइकन नही दिखाई देगा। लेकिन। आप उसके बावजूद भी Non Secure Website को आसानी से access कर पाने में सफल हो सकते है।

Also Read: 1 मिनट में जानें कि आपके आधार से कितनी सिम ACTIVE हैं | Tafcop Portal

Non Secure Origins Flag के ऑप्शन को Enable कर दीजिए

अगर आप काफी बार Non Secure website को Google Chrome पर देखते है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप Non Secure Website दिखाने वाले सेटिंग को ही Google Chrome पर Enable कर दे। यह आपके लिए समय भी बचाएगा और आपको बार बार इतने लंबे लंबे स्टेप्स का इस्तेमाल करने Unsecure website को ऑपरेट करने की जरूरत नही होगी।

  • आपको Google Chrome के सर्च बार में जाकर chrome://flags यह टाइप करना होगा। 
  • उसके बाद आपको Insecure origins treated as secure को सर्च बार में टाइप करके लिखना होगा।
  • उसके बाद आपको स्क्रीन को नीचे की तरफ scroll करके Enabled के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको उस वेबसाइट की लिंक को कॉपी करना होगा। जिस पर आप इस Non Secure Websites का मैसेज Google Chrome पर नही देखना चाहते है।
  • इसके बाद आपको Relaunch के विकल्प पर क्लिक करके google chrome को वापिस से बन्द करके उसे खोलने का प्रयास करना होगा।
  • उसके बाद आपको उस Specific Non Secure Websites को चलाने में Google Chrome पर किसी भी तरह की कोई भी असुविधा नहीं आएगी।

IMP-खोया/चोरी हुआ फोन तुरंत ब्लॉक करें | @sancharsaathi.gov.in

Incognito Mode चालू करके चलाए

Google Chrome में आपको Incognito Mode की भी सुविधा प्रदान की गई है। जिसे हम लोग private mode के नाम से जानते है। Incognito Mode पर आपके वेब हिस्ट्री, कुकीज, साइट डाटा किसी भी तरह के इनफॉर्मेशन को ब्राउजर द्वारा सेव नही किया जाता है। आप अगर Google Chrome पर Non Secure Websites को ऑपरेट नही कर पा रहे है तो आप Google Chrome पर जाकर Incognito Mode को ऑन करके भी Non Secure Websites को बिना किसी असुविधा के ऑपरेट कर सकते है।

ब्राउजर पर मौजूद Cookies और Site Data को क्लियर करिए

आप अगर Google Chrome पर पहले किसी वेबसाइट को आसानी से ऑपरेट करते थे लेकिन अब उस वेबसाइट को चालू करने पर आपको Non Secure Websites का मैसेज दिखाई दे रहा है तो आप आपको यह करना होता है कि आप अपने ब्राउजर पर इस वेबसाइट का Cookies और Site Data को क्लियर कर दे। अगर आप भी अपने किसी वेबसाइट पर से Cookies और Site Data को क्लियर करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,

  • आपको google chrome पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपको सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Security and Privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको Clear Browsing Data करना होगा।
  • आपको Cookies और अन्य साइट के डाटा को और Cache image और फाइल्स को क्लियर करना होगा।
  • एक बार जब आप सभी Cookies और Site Data को क्लियर कर देते है तो उसके बाद आपको उस वेबसाइट को ऑपरेट करने में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होती है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको How to Open Non-Secure Websites in Google Chrome के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल सहायक लगा होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है।

ALSO READ:

  1. BharOS क्या है | What is BharOS, क्या Android का विकल्प है?
  2. Sar Value क्या है | सार वैल्यू हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?
  3. BharOS क्या है | What is BharOS, क्या Android का विकल्प है?
  4. Chat GPT क्या है | Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे?

FAQ-

Q- Chrome पर Non Secure Website क्यों नहीं खुलती रही है?

ANS- Google Chrome पर कोई भी Non Secure Website इसलिए खुलती है क्योंकि इन वेबसाइट के पास SSL Certificate नही होता है। साथ ही में यह वेबसाइट HTTPS के Protocol को भी फॉलो नही करते है।

Q- Chrome पर Non Secure Website चलाने का क्या खतरा है?

ANS- आप जब Google Chrome पर Non Secure Website को चलाते है तो यह वेबसाइट आपके मोबाइल में वायरस भी पहुंचा सकते है। काफी बार यह वेबसाइट केवल आपके मोबाइल को नुकसान करने के लिए बनाए जाते हैं। इसी कारण से Chrome पर नॉन सिक्योर्ड वेबसाइट को चलाने पर काफी खतरा होता है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको कभी भी किसी भी Non Secured Website को ब्राउज़ ही नही करना चाहिए।

Q- कैसे मालूम चलेगा कि यह वेबसाइट एक Non Secure Website है?

ANS- जब भी आप कोई वेबसाइट की लिंक को देखते है तो उस वेबसाइट के url में अगर HTTPS की जगह केवल HTTP है तो यह एक Non Secure Website मानी जाती है

Leave a Comment