Google Pixel 6a & PIXEL 7 PRO FEATURES, SPECIFICATIOS, RELEASE DATE & PRICE

png 20220531 101305 0000

Google ने अपने एनुअल टेक इवेंट मैं Google 2022 के दौरान Pixel 6 Piel 7 Pro सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ गूगल ने भी अपने नए Android 13 के साथ लॉन्च करने वाला है। वही आपको अपकमिंग फीचर्स के बारे जानकारी दी जा रही है। गूगल ने अपने डेवलपर इवेंट के दौरान Google Pixel 6a फोन को लॉन्च किया है। वही पे गूगल ने कंफर्म भी किया है ।कि वह इस साल भारत में Pixel 6a स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। हालाँकि इस मॉडल Pixel 6a को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वही अपने टेक इवेंट में गूगल ने अपकमिंग Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। गूगल ने अपने वही अपकमिंग फ्लैगशिप Pixel 7 सीरीज के कुछ फीचर्स लीक हुआ है। आज हम आपको यहां पर Google Pixel 6a और Pixel 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स कीमत और दूसरी बात करने वाले हैं। हमारे साथ बने रहे है।

LANCH DATEOCT 2022
RAM8GB
ROM128GB
CAMERA50MP
BATTERY🔋4600 mah

GOOGLE PIXEL 6 DISPLAY & CAMERA

Google Pixel 6a फोन में 6.4-इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ रहा है। वही इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है।वही इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। वही इस फोन का Resolution 1080 x 2400 मिल रहा है Protection Corning Gorilla Glass दिया गया है। जोकि फ़ोन बहुत हद तक सेफ रखता है। वही सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। Google ने इस मॉडल 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही आपको Pixel 6a स्मार्टफोन के बैक पैनल में हॉरिजॉन्टल कैमरा स्ट्रिप दिया गया है। वही बैक कैमरा 50 MP और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वही आपको इस मॉडल मैं गूगल के इस फोन में मैजिक इरेजर रियल टोन और फेस अनब्लर जैसे फीचर्स मिले वाले हैं।

GOOGLE PIXEL 6a RAM& ROM & PROCESSOR

Google Pixel 6a मैं Ram की बात जाये तो इस मॉडल मैं आपको 8 GB Ram मिला रहा है वही आपको इस फोन मैं आपको स्टोरजे 128 GB दिया गया है। वही इस फोन मैं Processor Titan M2 दिया गया है जोकि बहुत ही फ़ास्ट बना देता है फोन को

GOOGLE PIXEL 6a BATTERY

Google Pixel 6a स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा वही आपको इस फोन मैं इस फोन में Tensor का चिपसेट दिया गया है। वही आपको इस फोन मैं 4300mAh की बैटरी दिया गया है।वही ये फोन मैं फ़ास्ट चार्ज दिया गया है ओर आपको इस फोन मैं Google Pixel 6a स्मार्टफोन को एंड्रॉयड के तीन अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिले वाला है।

GOOGL PIXEL 6a PRICE

Google ने अपने में Pixel 6a स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में अमेरिका लॉन्च कर दिया गया है। Google का यह स्मार्टफोन 6GB RAMऔर 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है गूगल का यह फोन 449 डॉलर 34,800 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Pixel 6a स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्सन दिया गया है ब्लैक मिंट और ग्रे कलर लॉन्च किया गया है । Google ने ये भी कंफर्म किया है। वह साल के अंत मैं Pixel 6a स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं। फिलहाल अभी इंडिया मैं लॉन्च डेट उपडते नही किया गया है।

png 20220531 101445 0000

GOOGLE PIXEL 7 & PIXEL7 PRO

Google ने अपने एनुअल डेवलपर इवेंट के दौरान Pixel 7 सीरीज और Android 13 को लॉन्च कर दिया गया है। Goolge Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तो वहीं आपको Google Pixel 7 सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वही इस फोन में ग्लास बैक पैनल दिया गया है।
अपकमिंग स्मार्टफोन Android 13 के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही गूगल ने भी ये भी कंफर्म किया है। कि ये स्मार्टफोन नेक्स्ट जेनेरेशन टेंसर चिपसेट के साथ पेश किए जायगा।

GOOGLE PIXEL 7 PRO DISPLAY& CAMERA

Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले 6.7-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। वहीं आपको Pixel 7 स्मार्टफोन में 6.3-इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा। गूगल ने अपने दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस दिया गया है।

Leave a Comment