20211127 180603 0000

Find Contact number short cut | मोबाइल के डायलर से कॉन्टैक नंबर ढूंढे (Short cut)

Find Contact number short cut from Mobile’s call dialer: मोबाइल के कॉल डायलर से कॉन्टैक नंबर शॉर्ट कट ढूंढे ( Short cut Contact number, Mobile Number)

जब आपको अपने मोबाइल फोन से किसी को कॉल करनी होती है तो आप उनका Contact No. कैसे ढूंढते हैं ? क्या आप Contact List में नाम को search करके ढूंढते है, या फिर Word wise मतलब A,B,C,D…Z।

Find Contact Number Short cut from Mobile’s Call Dialer

जैसे राजकुमार नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपके फोन में है तो सबसे पहले आप contact list में से ढूंढते है जैसे –

या Word wise जैसे Raj kumar के लिए

जिसमे काफी समय लग जाता है, आज मैं आपको एक ऐसा short cut बताऊंगा जिससे आपको अपने फोन में किसी का नंबर ढूंढने के लिए पूरी contact list को search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप अपने मोबाइल में Save किए हुए Contact No. में से जिस किसी का भी नाम ढूंढना हो उसके लिए इस व्यक्ति का नाम Type करना है। कैसे करना है इसके बारे में आइए जानते है।

How to Find Contact Number Without Search

बिना सर्च किए आखिर कैसे हम अपने contact list से किसी का नंबर ढूंढ सकते हैं? इसके लिए सबसे पहले हमे अपने फोन का Dialer ओपन करना होगा। Dialer को ओपन करने के बाद उदाहरण के लिए Rajkumar नाम से contact no. निकालना है।

उसके लिए डॉलर पर Type करें

  • R के लिए 7
  • A के लिए 2
  • J के लिए 5
  • K के लिए दुबारा 5
  • U के लिए 8
  • M के लिए 6
  • A के लिए पुनः 2
  • R के लिए फिर से 7

मतलब RAJKUMAR = 72558627 हमे टाइप करना होगा इसके तुरंत बाद RAJKUMAR नाम से जितने भी Contact Number आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे, Screen पर आ जायेंगे।

इस प्रकार आप Dialer से ही अपने Smart Phone के Contact List में से किसी का नंबर बहुत आसानी से और बहुत जल्दी search कर पायेंगे। जिससे की आपके समय की बचत होगी।

Find Contact number short cut from Mobile’s call dialer पर Article कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े

Xiaomi Redmi Note 10 Lite: कम पैसे में शानदार Smart Phone

Apple iPhone SE 3: जल्द लॉन्च होने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *