Chat GPT क्या है | Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे (Chat GPT app, Chat openai, how to get chatgpt plus, openai login, Chatgpt login, Chatgpt download, ai got, Chatgpt app, ChatGPT download, Chat gpt search bar, Chatgpt sign up, Chatgpt alternative, chat gpt full form,)
इंटरनेट और डिजिटिलाइजेशन की दुनिया में AI भी अब अपनी जगह बनाने लग रही है। पिछले 7 से 8 महीने में Chat GPT सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक में से एक रहा है। हमने अक्सर लोगो को यह कहते सुना है कि हम Chat GPT से किसी भी तरह का कोई भी unique काम केवल उन्हें इंट्रक्शन देकर कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है। तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

About Chat GPT
SOFTWARE | Chat GPT |
OFFICIAL WEBSITE | chat.openai.com |
LAUNCH | 30 नवंबर 2022 |
CEO | Sam Altman |
चैट जीपीटी क्या है? (What is ChatGPT in hindi)
Chat GPT एक ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है। यह Chat GPT एक तरह का Chat bot है। आप इस वेबसाइट पर जाकर Chat GPT से किसी भी तरह का कोई भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है। अगर आप इसे एक तरह का सर्च इंजन कहते है तो इसमें भी कोई गलत बात नही होगी। Chat GPT का इस्तेमाल अभी तक 2 मिलियन यूजर्स कर चूके है। Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है। Also Read:खोया/चोरी हुआ फोन तुरंत ब्लॉक करें | @sancharsaathi.gov.in
Chat GPT की Full Form क्या है?
Chat GPT की Full Form की बात करे तो इसे Chat Generative Pre-Trained Transformer के नाम से जाना जाता है। Chat GPT आपको किसी भी सवाल का जवाब डायरेक्ट स्क्रीन पर प्राप्त हो जाता है। Chat GPT के द्वारा आप किसी भी विषय पर निबंध, कोई भी टॉपिक या कहानी पर स्क्रिप्ट, किसी भी व्यक्ति की बायोग्राफी जैसे कई सारे चीजों का जवाब एक बार टाइप करके ही प्राप्त कर सकते है।
Chat GPT का इतिहास क्या है?
इस Chat GPT को साल 2015 में शुरू किया गया। Chat GPT के CEO Sam Altman और Elon Musk के द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था। शुरु में Chat GPT में एक नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी थी लेकिन शुरू होने के कुछ समय के बाद ही एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया। जिसके बाद 30 नवंबर 2022 को Chat GPT को लॉन्च किया गया। अभी तक Chat GPT इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल मुफ्त हैं। CEO का मानना है कि इस Chat GPT को अभी तक 20 मिलियन लोग इस्तेमाल कर चुके है।
Chat GPT कैसे काम करता है?
Chat GPT के Chat bot में जब आप कोई भी सवाल पूछते है तो Chat GPT अपने सर्वर पर मौजूद डाटा के अनुसार आपके सवाल को क्रिएट करता है। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर उस जवाब को दिखाता है। Chat GPT अभी काफी नया सॉफ्टवेयर है तो जाहिर सी बात है कि इस सॉफ्टवेयर पर मौजूद डाटा काफी कम है। जिसके चलते इस सॉफ्टवेयर से प्राप्त जानकारी को 100 प्रतिशत तक सही नही माना जा सकता है। इसी कारण से आपको अभी Chat GPT से कोई भी Data oriented सवाल नही पूछना चाहिए। अभी Chat GPT के सर्वर पर काफी इंफॉर्मेशन जाना बाकि हैं। अभी इस Chat GPT को उनके CEO ने ट्रायल के लिए ही लॉन्च किया है।
Imp. Sar Value क्या है | सार वैल्यू हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे?
आपको अगर Chat GPT का इस्तेमाल करना है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डिवाइस में मौजूद ब्राउजर पर जाना होगा।
- ब्राउजर पर जाने के बाद आपको Chat.openai.com के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। आपको लॉग इन और साइन अप का विकल्प दिखेगा। आपको साइन अप के विकल्प पर क्लिक करके अपने अकाउंट को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
- उसके बाद आप लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके अपने username और password के साथ लॉग इन करना होगा।
- जिसके बाद आप आसानी से Chat GPT पर जाकर अपने मन में आने वाले किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।
Chat GPT के फायदे क्या है?
इस Chat GPT के कई फायदे है, अगर आप कुछ विशेष प्रकार के फायदे के बारे में जानना चाहते है, तो आपको नीचे बताए गए बिंदुओं को पढ़ना चाहिए।
- जब भी आप कोई सवाल Chat GPT पर पूछते है तो आपको उसका जवान रियल टाइम में और विस्तार पूर्व मिल जाता हैं। जिसके बाद आपको कही और किसी वेबसाइट पर सवाल का जवाब ढूंढने के लिए नही जाना होता है।
- अगर आप अपने द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप Chat GPT को यह बता भी सकते हैं। जिसके बाद Chat GPT वापिस से अपने सवालों के जवाब को अपग्रेड करता है।
- Chat GPT का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुफ्त है। आपको एक भी रुपए कही पर भी खर्च करने की कोई भी जरूरत नही है। अगर आपके मोबाइल या डिवाइस में इंटरनेट गई तो आप इस ऐप का बिना किसी असुविधा के इस्तेमाल कर सकते है।
Chat GPT के नुकसान क्या है?
Chat GPT के फायदे के बारे में तो हमने विस्तार से चर्चा कर ली है। अभी Chat GPT एक नया सॉफ्टवेयर है, जिसके कारण अभी इस साइट के नुकसान क्या है, उसके बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए प्वाइंट को पढ़ना चाहिए।
- आप इस समय Chat GPT का इस्तेमाल केवल इंग्लिश भाषा के सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए कर सकते है। अन्य भाषाओं के सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।
- Chat GPT में मौजूद AI डाटा की ट्रेनिंग मार्च 2022 में खत्म हो गई है। अगर आप Chat GPT पर इस महीने के बाद की किसी घटना के बारे में जानना चाहते है तो आपको निराशा प्राप्त होगी।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं।
Chat GPT se paise kaise kamaye अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो जीपीटी बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। आप ऑनलाइन कोई भी काम करते हैं जिसमे कंटेंट लिखने की आवश्यकता पड़ती है। चैट जीपीटी से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं –
- Content Writing
- Blogging
- Podcast creation
- YouTube Content Writings
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Chat GPT क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आप भी हमसे Chat GPT से जुड़ा हुआ कोई सवाल करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे संपर्क कर सकते है।
ALSO READ:
- Find Contact number short cut | मोबाइल के डायलर से कॉन्टैक नंबर ढूंढे (Short cut)
- आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है जानें सेकंडो में | Aadhaar Card Mobile Number Link
- एंड्रॉयड फोन को रूट कैसे करें | Phone root karne ka 1 Aasan tarika
FAQ
Q- क्या Chat GPT Google को पीछे छोड़ देगा?
ANS- Chat GPT का फंक्शन चाहे कितना भी बेहतर हो लेकिन Google पर प्राप्त जवाबों का आपको काफी बार प्रूफ मिल जाता है। Data Oriented सवाल का जवाब Chat GPT कभी भी सही दे सकता है। तो इस स्थिति में हम कह सकते है कि Chat GPT को अभी काफी समय लगेगा गूगल को पछाड़ने में।
Q- Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
ANS- इस ओपन AI सॉफ्टवेयर की ऑफिशियल वेबसाइट Chat.openai.com यह है।
Q- Chat GPT की फूल फॉर्म क्या है?
ANS- इस Chat GPT की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। इसे 30 नवंबर 2022 को लोगो के इस्तेमाल करने के लिए लॉन्च किया गया है।
Q- Who is founder of ChatGPT?
ANS.- The founder of ChatGPT is SAM ALTMAN.
Q- चैट जीपीटी एंड्रॉयड क्या है?
Ans.- चैट जीपीटी का एंड्रॉयड एप है चैट जीपीटी एंड्रॉयड चैट बोट से वार्तालाप कर उपभोक्ता को सरल एवं सहज इंटरफेस उपलब्ध कराता है।
Q- चैट जीपीटी के क्या नुकसान है?
Ans.- Chat GPT इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट में से फिल्टर कर परिणाम दिखता है। जो सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है उसका जवाब देने से मना कर देता है।