BEST MOBILE PHONE 5G UNDER 20,000 /2023

आज के टाइम मैं स्मार्टफोन हमारी जरूरतों में से एक है। अब कम्पनी ऐसे फोन ला रही है। कि आपके बजट मै भी है। उसके साथ-साथ 5G भी हो। आज हम जो बात करने वाले ऐसे ही 5G फोन के बारे मैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। आइए हमारे साथ बने रहे है ।

Realme 9 SE 5G

png 20220612 100910 0000 1

Realme 9 SE 5G भारत में 19,990 रुपये से कम है। इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.6-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिला है। वही इस फोन मैं रियर कैमरा 48 MP +2+2 MP दिया गया है।फ्रंट कैमरा 16MP का है। वही इस फोन आपको Ram की बात की जाए तो इस फोन मैं 6GB ram दिया गया है स्टोरज 128 GB है। हैंडसेट 30W फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में आपको नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर दिया गया है। फिलहाल, Realme 9 SE 5G को online 19,990 रुपये मैं मिल रहा है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G

20220612 101451 0000

Redmi Note 11 Pro+ 5G ने भी 19,990 से कम के हमारे अच्छे फोन की लिस्ट मैं है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ-साथ AMOLED 120Hz 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है।वही आपको इस फोने मै फोन के पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।इस डिवाइस IP53 टेस्टेड है। Redmi Note 11 Pro+ 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वही Redmi Note 11Pro Plus मैं कैमरा की बात की जाये तो इस मॉडल मैं आपको रियर कैमरा 108 MP दिया गया है। ओर इस फोन मैं आपको सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा मिल रहा है ।वही फोन की कीमत 19,999 रुपये है। Mi.com पर ICICI बैंक के कार्ड्स पर 2,000 रुपये का कॅश बैंक मिल रहा है। वही आपको ज्यादातर ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट और Mi.com पर भी एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Samsung Galaxy F23 5G

20220612 101209 0000

Samsung Galaxy F23 5G भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। जोकि काफी अछी बात है।अगर आपको मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में है।तो ये मॉडल आपके लिए अच्छ विकल्प हो सकता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिल है जो Exynos 1280 चिपसेट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है। Samsung Galaxy F23 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी दिया गया है। ये फोन2 दिन का बैकअप दे सकता है।ओर इस फोन मैं आपको बैक कैमरे 50 MP का दिया गया है। गैलेक्सी F23 5G फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में बिक रहा है

Moto G71 5G

png 20220612 101353 0000 1

Moto G71 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। और इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.4inch का डिस्प्ले दी गई है। FULLHD के साथ है।वही इस फोन मै आपको रियर कैमरा 50 MP Quad कैमरा दिया गया है। इसमें 33W का फास्ट चार्जर और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को आप 18,999 रुपये में फ्लिपकार्ट मिल रहा है।

Leave a Comment