20220215 135949 0000

Apple SE 3 2022 Price Specifications & Release Date

Apple ने अपने iPhone SE 3 मॉडल से लोगों को मिड रेंज का ऑप्शन दिया है। बहुत अधिक कीमत न देकर भी आप आईफोन रख सकते है। अब Apple अपने इस iPhone को जारी रखते हुए नए फीचर्स और 5G ऑप्शन के साथ iPhone SE 3 2022 को लॉन्च करने करने जा रही है।Apple के iPhone SE 3 की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह फोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर Apple अपने मोबाइल की लॉन्चिंग सितंबर में करता है। पर ये मॉडल मार्च में ही लॉन्च कर रहा है। कंपनी अगले महीने Apple Spring Event का आयोजन करने जा रही है। वही कपनी का कहना है कि 8 मार्च को इस आयोजन के दौरान iPhone SE 3 की लॉन्चिंग भी हो सकती है ।

अगर हम आईफोन के इस मॉडल की बात करें तो इसमें भी आपको आईफोन के दूसरे मॉडल की तरह कॉम्पैक्ट फीचर्स मिल सकता है। iPhone SE 3rd जेनरेशन फोन में आपको 5जी सपोर्ट मिलेगा । इस फोन में फेस आईडी जैसे फीचर भी दिया जा सकता है। अभी तक iPhone SE में टच मॉडल ही मिलता था। अब इसमें आपको आईफोन 13 वाला Apple A15 Bionoic चिपसेट भी मिल सकता है। इसका फोन की डिस्प्ले 4.7″ और 5″ के बीच हो सकता है।

Apple SE 3 Features

iPhone SE 3 में कंपनी iPhone SE 2020 जैसा ही डिजाइन दे सकती है। लेकिन यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें A15 Bionic चिपसेट और 3GB RAM मिल सकता है। डिस्प्ले 4.7 इंच मिल सकता है। वहीं Rear कैमरा 12 MP का मिल सकता है।

जिसके साथ फ्रंट कैमरा भी 12 MP का कैमरा मिल सकता है। वही इस फोन में आपको OPRATING SYSTEM iOS v14 मिल रहा है। फिर आती है बैटरी की बात तो इस फोन में आपको बैटरी 2821 mAh दिया गया है। जो कि अच्छी बात है।

Apple SE 3 Price And Release Date

अपने इस प्रोडक्ट्स को कंपनी इस साल होने वाले Spring इवेंट में लॉन्च कर सकती है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 3 की कीमत 47900 के आस पास हो सकता है। ये Model आपको मार्च में लॉन्च हो सकता है।

Apple SE 3 2022 Full Specifications & Features

LAUNCH DATE8 MARCH 2022
RAM3GB
REAR CAMARA12 MP
FRONT CAMARA12 MP
DISPALY4.7 inch
WATERPROOF
YES
STORAGE64GB
SIM SINGLE SIM
NETWORK5G 4G 3G 2G
VoLTEYES
WIFIYES
NFCYES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *