Android Phone ko Root kaise kare (एंड्राइड रूट, मोबाइल फोन को रूट करने का आसान तरीका, एंड्रॉयड फोन को रूट कैसे करते हैं, Android phone, रूट क्या है, King Root, Kingroot app, Supersu, Twrp, एंड्रॉयड फोन को रूट कैसे करें विदाउट पीसी, पीसी से रूट कैसे करें)
Android Phone ko Root kaise kare या mobile ko root kaise kare जैसे प्रश्नों को लेकर आप परेशान है तो आज आपकी इन प्रश्नों को लेकर दुविधा खत्म हो जाएगी। ज्यादातर लोग फोन के स्लो होने पर भी फोन को रूट करने की सोचते हैं। क्या रूट करना सही है या गलत इसके बारे में आगे जानते हैं –
अपने मोबाइल फोन को रूट करने से पहले यह जान लीजिए कि आखिर रूट क्या होता है और किसी फोन को कब और क्यों रूट करना चाहिए। जी हां अगर आप सोचते हैं कि आपके फोन को रूट करने के बाद फायदा होगा तो ऐसा पूरी तरीके से सही नहीं है। किसी भी एंड्रॉयड फोन को रूट करने के जितने फायदे हो सकते हैं उससे कहीं ज्यादा नुकसान भी हैं इन सब को जानने के बाद ही अपने फोन को रूट करने की तरफ बढ़ें।

Phone Root क्या है?
Table of Contents
जब हम कोई नया फोन खरीदते हैं उसमें सिक्योरिटी के बहुत सारे मानक होते हैं। हर एक मोबाइल फोन में कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जिन्हें हम चाह कर भी यूज नहीं कर सकते, जिसके लिए लोग फोन को रूट करते हैं या कंपनी की लगाई गई सिक्योरिटी शिल्ड को तोड़ देते हैं। जिसके बाद फोन को रूट करके अपने हिसाब से Customize कर पाते हैं।
ALSO READ:- कच्चा चना खाने के फायदे | BENEFITS OF SOAKED GRAM | आपके शरीर को देगा ताकत और तंदुरुस्ती
फोन को रूट करने के बाद आप उसके एडमिन बन सकते हैं यानी कि सिस्टम पर पूरी तरह आपका कंट्रोल हो पाता है। फोन के सॉफ्टवेयर को डाउनग्रेड या अपग्रेड कर सकते हैं, इसके अलावा मनपसंद KERNEL यूज कर सकते हैं या अपने फोन के Bloatware को बदल सकते हैं। लेकिन ऐसा कैसे करें जानते हैं इसका तरीका –
Mobile Phone Root kaise kare?
आप अपने मोबाइल को पीसी के द्वारा भी Root कर सकते हैं लेकिन मैं आपको एक आसान तरीका बता रहा हूं जिसके लिए आपको अपने फोन में KINGROOT Apk का इस्तेमाल करना पड़ेगा, ये Google Play Store पर नही मिलेगी। इसके लिए Apk File को Manual तरीके से डाउनलोड करनी होगी। जिसे चरणबद्ध तरीके से बताया गया है –
- KINGROOT एप को ओपन करें।
- अब Try It बटन पर क्लिक करने के बाद किंगरूट ऐप आपके फोन को स्कैन करेगा।
- स्कैनिंग कंप्लीट होने के बाद मेनू पर क्लिक करें।
- जहां पर आप को TRY ROOT का ऑप्शन दिखेगा।
- जिस पर क्लिक करते ही आपका फोन रूट हो जाएगा।
- फोन रूट होने की प्रक्रिया 4 से 5 मिनट में पूरी हो जाएगी।
- इस दौरान फोन को ना छेड़े।
- प्रोसेसिंग के 100% होते ही आपको फोन सफलतापूर्वक रूट हो जाएगा।
- मोबाइल फोन को बिना पीसी के रूट करने का सबसे आसान तरीका यही है।
फोन रूट करने के फायदे ( Advantage of Rooting)
वैसे तो फोन रूट करने के कई सारे फायदे हो सकते हैं जैसे रूट्स फोन में आपको एडवांस फीचर मिल जाते है, आप जो चाहे वह बदलाव कर सकते हैं। लेकिन कैसे? तो आइए इसकी जानकारी प्राप्त करते है –
CUSTOM ROM – जब आपको फोन बहुत पुराना हो चुका हो या फिर अपडेट नहीं मिल रहा है ऐसे में आप अपने फोन को डाउनग्रेड या अपडेट कर सकते हैं।
Full Customizaton – इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन में वह सारे बदलाव कर सकते हैं जो आप चाहते हैं जैसे Phone Wallpaper, Theme, Navigation, Interface, Control Panel, Gestures, App Launcher जैसे अनेकों फीचर्स कस्टमाइज कर पाते हैं।
BLOATWARE – बिना रूट किए हुए फोन में कुछ PRE INSTALLED APPS होते है उन्हे BLOATWARE कहा जाता है। मतलब आप चाहे तो अनचाही एप को DELETE कर सकते हैं।
PERFORMANCE- यदि आपका फोन स्लो है तो रूट करने के बाद फोन की परफारमेंस काफी शानदार हो जाती है क्योंकि आप अपने फोन का kernel बदल सकते हैं। ALSO READ:- Sar Value क्या होता है | सार वैल्यू हमारे शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?
फोन रूट करने से नुकसान (Disadvantage of Phone Root)
फोन रूट करने से पहले नीचे लिखी हुई बातों को जरूर जान लीजिए वरना फायदे की जगह ज्यादा नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि फोन रूट करने से क्या क्या नुकसान हो सकता है?
BANKING APP NOT WORKING- रुट किए फोन में बैंकिंग ऐप्स काम नहीं करती हैं ऐसा सुरक्षा कारणों को लेकर होता है। UPI से लेकर पेमेंट ऐप्स जैसे Paytm, Phonepe, Bhim App या किसी भी बैंक की एप्लीकेशन काम करना बंद कर देती हैं।
WARRANTY – वारंटी पीरियड में अगर आपने फोन root कर दिया तो वारंटी खत्म हो जाती है, फोन को रूट तभी करें जब अपने फोन की वारंटी खत्म हो चुकी हो और रूट करना जरूरी हो।
SEQURITY RISK – बिना रूट किया फोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है उसको कोई हैक नहीं कर सकता और ना ही उस पर VIRUS या किसी प्रकार के MALWARE ATTACK का असर पड़ता है। इसके अलावा रूट फोन पर VIRUS और MALWARE ATTACK के साथ-साथ आपके फोन को कोई भी हैक कर सकता है।
UPDATE LOSS – जब अपने अपने फोन को रूट कर दिया है ऐसी अवस्था में कंपनी का अपडेट नहीं मिलता। जिससे आपकी फोन की सिक्योरिटी पर सदैव खतरा बना रहता है।
PHONE CURUPT – फोन को रूट करते समय फोन का सॉफ्टवेयर खराब हो जाता है जिसके बाद आपका फोन हमेशा हमेशा के लिए Dead हो सकता है। जब तक आपका फोन सफलतापूर्वक Root न हो जाए तब तक संसय बना रहता है।
फोन रूट करें या नहीं?
अगर आप टेक्नोलॉजी के अच्छे एक्सपर्ट है और आप अपने फोन को रूट कर के उच्चतम स्तर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तब ही रूट करें अन्यथा रूट करना खतरे से खाली नहीं है और बहुत ज्यादा फायदा भी नहीं क्योंकि इसका सिक्योरिटी फीचर्स और वारंटी हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।
अगर आप एक सामान्य मोबाइल यूजर है तो आपको फोन रूट नहीं करना चाहिए। फोन को रूट करते समय अक्सर फोन की dead होने का खतरा रहता है तो वैसी अवस्था में आपका फोन बेकार हो जाएगा।
ALSO READ:-
- 1 मिनट में जानें कि आपके आधार से कितनी सिम ACTIVE हैं | Tafcop Portal
- (Download) WhatsApp Call Recording | How to Record WhatsApp Voice and Video Calls with Audio in Android and iPhone
- Find Contact number short cut from Mobile’s call dialer | मोबाइल के कॉल डायलर से कॉन्टैक नंबर शॉर्ट कट ढूंढे
FAQ –
Q – बिना पीसी के एंड्रॉयड फोन रूट कैसे करें?
Ans – सबसे पहले अपने फोन में Kingroot apk डाउनलोड कर इंस्टॉल करें, फिर रूट करने के तरीकों को फॉलो करें और अंत में क्लिक रूट का बटन दबाते ही आपका फोन सफलता पूर्वक रूट हो जाएगा।
Q – कैसे पता करें कि फोन रूट है या नहीं?
Ans – गूगल प्ले स्टोर से Root Checker एप को इंस्टॉल करने के बाद “Veryfy root” पर क्लिक करें जिसके बाद पता चल जायेगा कि आपका फोन root है या नहीं।
Q – एंड्रॉयड को रूट करने में कितना समय लगेगा?
Ans – किसी भी Android Phone को पूरी तरह से रूट होने में 4 से 5 मिनट तक का समय लगता है।
इस लेख में आपने जाना कि एंड्रॉयड फोन को रूट कैसे करें | Phone root karne ka Aasan tarika। अगर आप भी अपने फोन को रूट करना चाहते है तो उससे फायदे और नुकसान दोनो को भली भांति जांच परख लीजिए। ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद