AIRTEL 5G PLUS क्या है (AIRTEL 5G SIM, AIRTEL 5G SIM LAUNCH DATE, 5G NETWORK IN INDIA LATEST NEWS, 5G SPEED TEST, AIRTEL 5G Plans in India, AIRTEL CUSTOMER CARE NUMBER)
AIRTEL 5G PLUS: एयरटेल ने अपनी 5G सेवा को शुरू कर आखिरकार 5G का इंतजार खत्म किया। 1 अक्टूबर 2022 को Airtel 5G Service का शुभारंभ हुआ। 5G का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक 5G Smart Phone होना आवश्यक है। उसके बाद प्रश्न आता है कि 5G Sim लेना होगा, तो ऐसा नहीं है। आपका पुराना Airtel 4G Sim को 5G में Upgrade कर दिया जायेगा।
Airtel 5G network की आरंभिक शुरुआत भारत के अभी आठ नगरों में किया गया है। जिसमे दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी हैं। अगर आप इन्ही शहरों में से एक में रहते हैं और आप भी 5G को अनुभव करना चाहते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

Airtel 5G Plus क्या है, 5G कैसे काम करता है या अपने पुराने Airtel 4G Sim को 5G में कैसे परिवर्तित करें तो आप अंत तक जरूर पढ़ें, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है।
ALSO READ : OLX से महीने के 15000 कमाएं | 6 स्टेप में जाने, ओएलएक्स से पैसे कैसे कमाए,
AIRTEL 5G PLUS क्या है?
Airtel 5G network की शुरुआत भारत में 1 अक्टूबर 2022 से हो गई है। Airtel 5G Plus मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि ये किसी सामान्य 4G की गति (SPEED) से 30 गुना ज्यादा तेज होगी।
जिसकी जानकारी AIRTEL के सीईओ ने प्रगति मैदान में आयोजित समारोह के दौरान दी। जिनके अनुसार एयरटेल देश के कुल आठ शहरों में 5G की सेवा शुरू कर रही है। 2024 तक भारत के कोने कोने तक 5G को पहुंचा दिया जायेगा।
AIRTEL 5G का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक 5G SMART PHONE होना आवश्यक है। वहीं पुराने AIRTEL 4G SIM को ही 5G में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें : Nokia P2 Max 2022 Price, Release Date & Full Specifications
AIRTEL 5G PLUS Activate कैसे करें।
अगर आप 5G सिम को लेकर परेशान है कि कैसे और कहां से 5G SIM लाया जाय, तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आपको एयरटेल के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है आपके मोबाइल में पहले से इस्तेमाल हो रहे 4G सिम को ही 5G में परिवर्तित कर दिया जायेगा। लेकिन कैसे? तो आइए जानते हैं
Airtel 4G Sim को 5G में बदलने के पूरे सेटिंग्स को ध्यान से करना है, जिसको नीचे चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।
- आपका मौजूदा Smart Phone 5G होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो आपको 5G Smart Phone लेना होगा।
- अब आप अपने 5G Smart Phone की setting को खोलें।
- Sim & Mobile Network Settings में जाएं।
- DATA CONNECTION में 4G से बदलकर 5G कर दें।
- अब आपके फोन से कुछ समय के लिए नेटवर्क उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन कुछ समय बाद वापस आते ही आप 5G का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
- आपके मौजूदा मोबाइल सेट में Airtel Thanks App पर जाकर पता कर सकते हैं।
AIRTEL 5G Plans Price कितनी होगी?
आपको बताना दें कि Airtel 5G के लिए अलग से कोई विशेष प्लान लॉन्च नही करेगा। अभी आप जो भी मौजूदा 4G Plans का इस्तेमाल कर रहे थे वही प्लान 5G के लिए भी काम करेंगे।
जैसे अगर आप अभी Airtel 5G Plans 84 Days वाला प्लान इस्तेमाल करते हैं तो वही प्लान चलेगा। लेकिन एयरटेल 5G का इस्तेमाल करने के लिए उपरोक्त 8 शहरों में से एक का निवासी होना अनिवार्य होगा।
Airtel 5G Speed Test
AIRTEL 5G Launching के समय जब experts ने Airtel 5G की स्पीड 1GBPS थी, जो बेहद शानदार स्पीड है। 4G और 5G में मुख्य अंतर इंटरनेट की स्पीड का है जो 4G से 30 गुना (30X) ज्यादा है। इससे DOWNLOAD या UPLOADING में कुछ सेकंड का ही समय लगेगा।
“AIRTEL 5G PLUS क्या है | पुराने 4G सिम को AIRTEL 5G में Convert कैसे करें?” आर्टिकल कैसा लगा। कमेंट करके जरूर बताएं। इस जानकारी को आप चाहें तो अपने परिवार के सदस्यों या मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ALSO READ:
- WHATSAPP CALL को रिकॉर्ड कैसे करें? पूरी जानकारी
- TAFCOF PORTAL | 2 मिनट में जानें कि आपके नाम से कौन सिम चला रहा है?
- Find Contact number short cut from Mobile’s call dialer | मोबाइल के कॉल डायलर से कॉन्टैक नंबर शॉर्ट कट ढूंढे
FAQ –
Q – एयरटेल 5G किन किन शहरो में उपलब्ध है?
Ans.- दिल्ली, मुंबई, सिलीगुड़ी, वाराणसी, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई और नागपुर में उपलब्ध हैं
Q – कैसे पता करें कि हमारे फोन में 5G SUPPORT करेगा या नहीं?
ANS. – अपने फोन में Airtel Thanks App को डाउनलोड करके पता कर सकते हैं।
Q – Airtel 5G Sim कहां से प्राप्त करें?
ANS. – AIRTEL 5G के लिए अलग से 5G सिम लेने की जरूरत नहीं है मौजूदा 4G सिम पर ही 5G भी काम करेगा।