आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है जानें सेकंडो में | Aadhaar Card Mobile Number Link

Join for Tech Update

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है ( Aadhaar Card Mobile Number Link, Aadhaar card Mobile number link online,AAdhar card mobile number update status, aadhaar-me mobie number kaise chec kare,आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे जाने, आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर)

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है? ये प्रश्न अक्सर हमारे सामने आ जाता है जब हमें किसी भी प्रकार के आधार सम्बंधित कार्य करने की जरुरत पड़ती है, जिसके लिए हमें OTP की आवश्यकता पड़ती है। जैसे बैंक अकाउंट खोलने के समय, kyc करते समय, बच्चों के स्कूल में दाखिला कराते समय, नया सिम कार्ड के लिए या फिर नई नौकरी ज्वाइन करते हुए जैसे अनेको कार्य के समय आधार की जरुरत पड़ती ही है। ये कहना भी सही है कि आधार के बिना आज ज्यादातर काम नहीं कराये जा सकते हैं।

आधार से सम्बंधित कोई कार्य करने के समय आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ही OTP आता है जिसको दर्ज करने के पश्चाय ही हम आगे बढ़ पाते हैं। लेकिन जब हमें ये पता ही नहीं कि हमारे आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तब तक हम OTP आधारित कार्य नहीं कर पाते हैं। अगर आपको भी कभी ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़े तो निचे बताये गए तरीको को जरूर आजमाए-

PORTAL NAMEUNIQUE IDENTIFICATION AUTHORITY OF INDIA
USERANY AADHAAR CARD HOLDER
MODEONLINE
FEENILL
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

ALSO READ: 10 Best 5 Star AC under 40000 in India 2023

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे जाने

Aadhaar card me mobile number kaise check kare के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया गया है, बताये गए तरीके का क्रमसः अनुसरण करें-

  • सर्वप्रथम aadhaar card me mobile number pata check kare के लिए आधार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर MY AADHAAR के AADHAAR SERVICES पर क्लिक करें।
  • VARYFY ON AADHAAR पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको अपने 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • तपश्चात कैप्चा दर्ज करना होगा।
  • अब PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करे !
  • अंत में मोबाइल नंबर के अंतिम तीन नंबर दिखाई देंगे। सुरक्षा कारणों से पूरा मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देता है।
AADHAR
  • अगर अंत में मोबाइल नंबर के आगे कोई भी संख्या नही दिख रही होगी तो समझिए की आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर लिंक नही है।

चंद सेकेंडों में पता करने का आसन तरीका

इस आसान और चरणबद्ध तरीके से आपने आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं इसके लिए किसी की भी सिफारिश नहीं करनी है और न ही किसी को पैसे देने हैं आप इसे आसानी से स्वयं अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा कर सकेंगे।

सारांश

इस आर्टिकल “आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है” में आपको पूरी जानकारी सरल भाषा में मिल गई है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने पाठकों तक सही, सरल और स्पष्ट तरीके से (Aadhar card me Mobile number kaise check kare) इस विषय पर बताया है। आप भी ऐसा ही करें।

IMP LINKS

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAMCLICK HERE

ALSO READ:

FAQ –

Q – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें?

ANS.- सर्वप्रथम UIDAI की वेबसाइट को ओपन करें, तत्पश्चात VERYFY MY AADHAAR पर क्लिक करें जहां आपको अपने 12 अंको के आधार नंबर और कैप्चा को दर्ज करना होगा। वेरिफाई पर क्लिक करने के साथ ही परिणाम में नीचे की तरफ आपके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अक्षर दिखाई देंगे।

Q – क्या मैं अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर चेक कर सकता हूं?

ANS जी हां कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से या लैपटॉप से चरणबद्ध तरीके से स्वयं अपने आधार में दर्ज मोबाइल नंबर को चेक कर सकता है।

Q – क्या मैं स्वयं अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर सकता हूं।

ANS .- जी आप स्वयं कर सकते हैं लेकिन कुछ ही, जैसे पते और पहचान की जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Comment