10 Best 5 Star AC under 40000 in India 2023

10 Best 5 Star 1.5 AC under 40000 (Top Ac Brands, Best Ac under 40000, Best Air conditioner Brands, Best split ac under 40000 in india, सबसे अच्छा AC कौन सा है 2023, बेस्ट एसी ब्रांड्स इन इंडिया)

अगर आप भी अपने घर के लिए 5 टन 5 स्टार एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं इस लेख में हम आपको 10 Best 5 Star 1.5 AC under 40000 in India 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त होने वाला है.

मुख्यतः उत्तर भारत में जहां गर्मी के मौसम में जीना मुहाल हो जाता है वैसे में एक अच्छा एयर कंडीशनर जो क्वालिटी के साथ बिजली की अच्छी बचत करें, जिसकी हमें अक्सर तलाश रहती है तो आइए हम आपको बताते हैं 10 Best 5 Star 1.5 AC.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

WHY 5 Star Rating AC

आपके घर में लगा एयर कंडीशनर अगर 15 से 20 घंटे चलता है तो कम से कम आपको फाइव स्टार एयर कंडीशनर लगवाना चाहिए जब एसी लगवाने की सोचते हैं कि 10 से 12 घंटे चलेगा लेकिन वह 20 घंटे तक हमारे ऐसी चलने लगता है ऐसे में अगर हमारे एसी 3 स्टार क्या कम रेटिंग का होगा तो बिजली ज्यादा खर्च होगी।

Best AC under 40000
TOP AC Brands

Type Of AC

बात करें कि ऐसी कितने प्रकार के होते हैं, तो घरो में लगने वाले एसी मुख्यतः दो प्रकार के ही चलन में ज्यादा हैं. ALSO READ:- कौन सा AC आपके लिए सर्वोत्तम है WAC या SAC

वैसे एयर कंडीशनर 5 प्रकार के होते हैं जिनकी अपनी अलग-अलग खूबियां होती है।

1 – Window AC – ज्यादातर घरों या ऑफिस में WINDOW AC ही लगे होते हैं यह कमरे की खिड़की पर फिट किए जाते हैं और आमतौर पर दूसरे एसी की तुलना में कम कीमत के भी होते हैं लेकिन इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है।

अगर आप किराए के घर जा किराए के ऑफिस में लगवाना चाहते हैं तो विंडो एसी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है घर या ऑफिस बदलते समय के साथ एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है।

2 – Split AC – स्प्लिट एसी दो भागों से मिलकर बना होता है जिनमें से इनडोर यूनिट कमरे के अंदर और आउटडोर यूनिट घर के बाहर लगाई जाती है। ये दिखने में सुंदर लगते हैं

3 – Portable AC – ऐसा ऐसी एक रूम कूलर की तरह होता है जिसे एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी के साथ ले जाया जा सकता है, इसको विंडो एसी और स्प्लिट एसी की तरह स्थाई तौर पर इंस्टॉल करना नहीं पड़ता है।

4 – Central AC – इस प्रकार के एसी को बड़े हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल जैसी बड़ी इमारतों में इस्तेमाल किया जाता है, इससे एक जगह स्थाई तौर पर लगाया जाता है जिससे ठंडी हवा डक्ट टेक्नोलॉजी के द्वारा पूरी इमारत में भेजी जाती है। ALSO READ- BEST AIR COOLER UNDER 10000

5 – Ductless या CASSETTE AC – इस प्रकार के इसी को घर या ऑफिस की छत में इस प्रकार इनस्टॉल किया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र में ठंडी हवा का प्रभाव बना रहे। यह स्प्लिट एसी का ही एक रूप है जिसका आउटडोर यूनिट बाहर लगा होता है।

“आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार AC का चुनाव कर सकते हैं। एयर कंडीशनर को आप अपने घर या कमरे के बनावट के हिसाब से चुन सकते हैं कि कहां कौन सा एयर कंडीशनर इस्तेमाल करना सही होगा।”

एक कमरे के लिए कितने टन की आवश्यकता पड़ती है?

मैं आपको यहां सरल तरीके से बता रहा हूं कि एक कमरे के लिए कितने टन के एयर कंडीशनर की आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए कुछ सामान्य नियम और शर्तें है जो निम्नलिखित हैं –

  • कमरे का क्षेत्रफल कितना है?
  • जिस कमरे में एयर कंडीशनर लगवाना है उस कमरे की दीवार पर धूप कितनी देर रहती है?
  • कमरा Ground Floor पर है या किसी बहु- मंजिली इमारत में है?

ALSO READ – एयर कंडीशनर क्या है | एयर कंडीशनर कैसे काम करता है?

3 स्टार एसी या 5 स्टार एसी कौन सा बेहतर है?

यदि हम अपने कमरे में 8 से 10 घंटे तक एसी चलाने की जरूरत पड़ती है तो 3 स्टार एसी उपयुक्त है वहीं अगर हमारे कमरे का एसी लगभग 20 घंटे चलता है तो वहां के लिए फाइव स्टार एसी सबसे उपयुक्त होगा क्योंकि फाइव स्टार एसी ज्यादा चलेगा तो ज्यादा बिजली की बचत होती है।

Inverter AC vs Fixed Speed AC

वह कमरा जिसका दरवाजा बार-बार ना खुले वहां के लिए इनवर्टर एसी उत्तम रहने वाला है तथा वह कमरा या ऑफिस जिसका दरवाजा दिन में कई बार खुले वहां के लिए फिक्स स्पीड एसी ही पर्याप्त है क्योंकि इन दोनों एयर कंडीशनर में मैकेनिज्म का अंतर है।

ALSO READ – WhatsApp में ये सेटिंग नहीं की तो आप खतरे में पड़ सकते हैं।

Best 1.5 Ton 5 Star AC under 40000 – 45000

AC MODELFEATURESPRICE
VOLTAS 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACINVERTER SPLIT AC
CAPACITY – 1.5 TON 5 STAR
PM 2.5 FILTER
CHECK PRICE
DIAKIN 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACINVERTER SPLIT AC
INSTA COOL
100 % COPPER
CHECK PRICE
CARRIER 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACSPLIT AC
DUAL FILTER
INSTA COOL
CHECK PRICE
LG 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACSPLIT AC
CONVERTIBLE 6 IN 1
ANTY VIRUS PROTECTION
CHECK PRICE
PANASONIC 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACWI-FI SMART INVERTER SPLIT AC
7 IN 1 CONVERTIBLE WITH AI MODE
4 WAY SWING
CHECK PRICE
LLOYD 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER AC5 IN 1 CONVERTIBLE SPLIT AC
ANTY VIRAL + PM 2.5 FILTER
100% COPPER
CHECK PRICE
GODREJ 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACSPLIT AC WITH 100% COPPER
HEAVY DUTY @ 52* C
5 IN 1 CONVERTIBLE
CHECK PRICE
WHIRLPOOL 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACFLEXICOOL INVERTER SPLIT AC
4 IN 1 COOLING MODE
HD FILTER
CHECK PRICE
SAMSUNG 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER ACCONVERTIBLE 5 IN 1
ANTY BACTERIA
1.5 TON COPPER SPLIT AC
CHECK PRICE
HITACHI 1.5 TON 5 STAR SPLIT INVERTER AC1.5 TON SPLIT AC
DUST FILTER
100% COPPER
CHECK PRICE

यहाँ 10 Best 5 star ac under 40000 पर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताये, लेखक को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और क़्वालिटी के क्षेत्र में 12 वर्ष का अनुभव है, यहाँ वो जानकारी देने का प्रयाश किया गया है जिसे आम तौर पर लोगों को बताया नहीं जाता। उम्मीद है इस लेख से आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य मिल गया होगा।

ALSO READ –

  1. TOP 5 COOLERS IN RS. 5000/- | BEST AIR COOLER IN INDIA 2023
  2. BEST MOBILE PHONE 5G UNDER 20,000 /2023
  3. Best Geysers in India 2022 | Top 10 Geyser Brands in India

FAQ –

Q – एसी में 5 स्टार रेटिंग और 3 स्टार रेटिंग में क्या अंतर होता है ?

ANS .- 5 स्टार एसी 3 स्टार एसी की तुलना में कम बिजली खपत करता है.

Q – कौन सा एसी सबसे ज्यादा बिजली बचाता है?

ANS.- विंडो या स्प्लिट एसी में इन्वर्टर एसी ही सबसे ज्यादा बिजली की बचत करता है।

Q – एसी को कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए ?

ANS .- घर हो या ऑफिस, के लिए औसत 25*C पर एसी चलाना चाहिए।

Leave a Comment